मौसम का बदला मिजाज, दिनभर होती रही झमाझम बारिश

👉

मौसम का बदला मिजाज, दिनभर होती रही झमाझम बारिश



बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिले, लहलहा उठी धान की फसल

सड़कों पर पसरा कीचड़, पैदल चलने में राहगीरों को हुई परेशानी

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा 

शुक्रवार की देर रात से मौसम का मिजाज बदल गया। शनिवार की अहले सुबह से लेकर दिनभर झमाझम बारिश होती रही। जिससे मौसम पूरी तरह सुहावना हो गया। बारिश होने के बाद किसानों के चेहरे पर भी मुस्कान देखी गई। वहीं लोगों को गर्मी से काफी निजात मिली। शनिवार को दिनभर आसमान में काले बादल छाए रहे। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। बारिश से धान की फसल को फायदा पहुंचा है। बारिश धान की फसल के लिए जीवनदायिनी साबित हुई। बारिश से धान की खेतों में पानी जमा हो गया है। धान के साथ ही मक्का व दलहन और तिलहन आदि की फसल को भी लाभ हुआ है। इधर, बारिश होने से सड़कें कीचड़मय हो गई। जिससे राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। सड़कों पर जमा हो गए कीचड़युक्त गंदे पानी से लोग हलकान होते रहे। सितम्बर माह में भी राज्य में वर्षा होने का संभावना बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, कौआकोल में 45.8 मिमी, काशीचक में 36.4 मिमी, मेसकौर में 19.0 मिमी, नवादा सदर में 16.6 मिमी, रजौली में 38.2 एमएम, वारिसलीगंज में 40.2 मिमी, रोह में 51.3 मिमी, अकबरपुर में 35.8 मिमी, नारदीगंज में 13.6 मिमी, नरहट में 19.2 मिमी, हिसुआ में 19.4 मिमी वर्षापात दर्ज की गई। इस प्रकार जिले में औसतन 23.96 मिमी वर्षापात हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post