घरों के अंदर ही नहीं बाहर भी साफ-सफाई पर रखना होगा ध्यान : डीएम

👉

घरों के अंदर ही नहीं बाहर भी साफ-सफाई पर रखना होगा ध्यान : डीएम


15 दिवसीय स्वच्छता ही सेवा कैम्पेन की हुई शुरूआत

जिलाधिकारी ने लोगों को दिलाई स्वच्छता संबंधी शपथ

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा : 

जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने समाहरणालय परिसर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा की शुरूआत की। स्वच्छता ही सेवा-2024 स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर आधारित है। यह अभियान आज से सम्पूर्ण जिले में चलाया जायेगा और इसमें सभी विभागों एवं संस्थाओं की सहभागिता होगी। 15 दिवसीय स्वच्छता ही सेवा कैम्पेन 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक चलाया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि हमें घर के अंदर ही नहीं, घर के बाहर भी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा। तन की स्वच्छता के साथ-साथ मन की स्वच्छता भी जरूरी है। तभी हम सम्पूर्ण स्वच्छ हो पायेंगे। स्वच्छता ही सेवा-2024 के अन्तर्गत तिथिवार गतिविधियां आयोजित की जायेगी। 20 सितंबर को जिला, प्रखंड, ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता दौड़, साइक्लॉथॅन, स्वच्छता खेल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इसी प्रकार 21 सितंबर को विद्यालय स्वच्छता दिवस, चित्रकला प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता कॉलेजों में स्वच्छता बूथ क्लब की स्थापना की जायेगी। 22 सितंबर को नदी, तालाबों, नहर, आहर, पईन आदि जल श्रोतों की सफाई एवं एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 28 सितंबर को ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर ओडीएफ प्लस मॉडल घोषित करना है। साथ ही ग्राम स्वच्छता उत्सव में गांव के लोगों, लोक कलाकारों, स्वच्छता कर्मियों द्वारा कला का प्रदर्शन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता चैम्पियन एवं विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभाकक्ष में पुरस्कृत किया जायेगा। साथ ही ग्राम सभा का आयोजन कर अभियान में सक्रिय योगदान देने वालों का आभार प्रकट किया जायेगा। गांव को सम्पूर्ण स्वच्छ बनाये रखने हेतु स्वच्छता शपथ भी दिलायी जायेगी। इसके साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि साफ-सफाई के साथ-साथ सौन्दर्यीकरण पर भी विशेष बल देने की आवश्यकता है।  इस अवसर पर जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post