सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा जख्मी

👉

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा जख्मी



एनएच 20 पर टोल प्लाजा के समीप हुई घटना

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम रजौली :

एनएच 20 पर टोल प्लाजा के समीप मंगलवार की रात सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा जख्मी हो गया। मृतक की पहचान नरहट थाना क्षेत्र के सैदापुर निवासी बालेश्वर यादव के पुत्र राजेश यादव के रूप में की गई है, जबकि घायल युवक रिपु यादव उसी गांव का बताया गया है। 

बताया जाता है कि अपाची बाइक पर सवार दोनों युवक कहीं जा रहे थे। इसी दौरान टोल प्लाजा के समीप खड़ी टेलर में पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में राजेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि रिपु जख्मी हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर एनएचएआई की एंबुलेंस वहां पहुंची दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ. पारितोष कुमार ने घायल का प्राथमिक इलाज किया। इसके बाद उसे बेहतर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया। घटना की खबर पाकर थानाध्यक्ष  राजेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष अजय कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल एवं अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में पहुंच परिजनों को ढांढस दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post