गोलीबारी के बाद इलाके में मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
घटना के कारणों का नहीं चल सका है पता, छानबीन जारी
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
नगर थाना क्षेत्र के गोपाल नगर मोहल्ले में गुमटीनुमा दुकान में बैठे एक बालक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। घायल 12 वर्षीय प्रेम कुमार गोपाल नगर के ही रंजीत चौधरी का पुत्र है। घटना के पीछे उसके किसी साथी की संलिप्तता सामने आ रही है। हालांकि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि प्रेम अपनी गुमटी नुमा दुकान में बैठा हुआ था। तभी उसे गोली मार दी गई। जिससे वह जख्मी हो गया। गोलीबारी के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। इस बीच हमलावर वहां से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया। इसकी जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। वहीं एसडीपीओ अनोज कुमार ने सदर अस्पताल पहुंच कर घायल से पूछताछ की। साथ ही परिजनों से भी घटना के बाबत जानकारी ली। परिजनों ने बताया कि उन्हें डॉक्टर से जानकारी मिली है कि गोली लगने के बाद बाहर निकल गई है। पूरे मामले पर डीएसपी अनोज कुमार ने कहा कि बालक को गोली लगी है। उन्होंने बताया कि घटना में घायल के ही एक साथी की संलिप्तता सामने आ रही है। मामले की जांच की जा रही है।
Post a Comment