देसी कट्टा, कारतूस व खोखा के साथ एक गिरफ्तार
क्राइम सीन को पुलिस ने किया सील, जांच शुरू
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम रोह :
रोह थाना क्षेत्र के रोह के निचली बाजार में रविवार को दिनदहाड़े एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसे रोह बाजार से बेलही गांव जाने वाले रास्ते में पोखर से सटे हनुमान मंदिर के पास गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस एवं दो खोखा बरामद किए गए हैं। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। मृतक की पहचान जेठान महतो के पुत्र 60 वर्षीय कृष्णा महतो के रूप में पहचान की गई है।
मृतक के पुत्र महेश कुमार ने बताया कि पिता गांव के ही एक दोस्त के साथ जा रहे थे। तभी अपराधियों ने गोली चला दी। जिसमें एक गोली पिता के सीने में लगी है। इसके बाद अपराधी गोली चलाते हुए वहां से फरार हो गया है। बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। मृतक के पुत्र का कहना है कि हत्या करने वाले लोगों का एक बड़ा गैंग चलता है और बाजार में इन लोगों का आतंक है। मृतक के पुत्र का यह भी कहना है कि अपराधियों ने डायल 112 की पुलिस टीम पर गोली चलाई थी। लेकिन गोली उनके पिता को जा लगी। जिससे उनकी मौत हो गई। हालांकि डायल 112 की पुलिस टीम पर फायरिंग की कोई पुष्टि नहीं हो सकी है। इधर रोह थाना प्रभारी बसंत कुमार ने बताया कि गोली मारने के आरोप में एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। सदर डीएसपी अनोज कुमार ने भी घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि क्राइम सीन को सील कर दिया गया है। फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।
Post a Comment