डा मोमिता को न्याय दो के नारों से गुंजा वारिसलीगंज की सड़कें

👉

डा मोमिता को न्याय दो के नारों से गुंजा वारिसलीगंज की सड़कें



-संत टेरेसा स्कूल के छात्र छात्राओं ने सम्पूर्ण बाजार में जुलूस निकाल डा मोमिता को ले न्याय की मांग किया।


फ़ोटो-प्रखंड कार्यालय में नुक्कड नाटक प्रस्तुत करती छात्राएं।

प्रतिनिधि विश्वास के नाम वारिसलीगंज:

पशिचम बंगाल के कोलकाता में डा मोमिता के साथ हुए घृणित घटना की भर्त्सना करते हुए  वारिसलीगंज संत टेरेसा इंग्लिश हाई स्कूल के सैकड़ो बच्चों ने डा मोमिता को न्याय की मांग करते हुए सम्पूर्ण बाजार में नारा बुलंद करते हुए विभिन्न चौक चौराहों पर नुक्कड़ नाटक में मध्यम से लोगो को जागरूक किया। डा मोमिता जो आर.जी. कार. मेडिकल कालेज कोलकाता की चिकित्सक थी।  उनके साथ जो घिनौना अपराध हुआ। उसे इंसाफ दिलाने एवं भविष्य में देश की किसी भी लड़कियों/महिलाओं के साथ घटना की पूर्णवृति न हो सके, इसके लिए विद्यालय के प्राचार्य अनूप थामस के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। जुलूस में कक्षा 6 से 10 तक के छात्र छात्राओं ने अपने मुंह में काला कपड़ा बांधकर इस अपराध का विरोध किया। जबकि नारा बुलंद कर इंसाफ की मांग किया। शनिवार को आयोजित जुलूस संत टेरेसा इंग्लिश हाई स्कूल की पुरानी भवन से शुरू होकर वारिसलीगंज बाजार की विभिन्न पथों होकर रिलायंस प्वाइंट, पीएचसी गेट से होकर ब्लाक कार्यालय में खाकर बीडीओ के समक्ष समापन किया गया। मौके पर स्कूल के छात्राओ के द्वारा चिकित्सक का भेषभूषा धारण कर नगर के प्रमुख 10 पर नुक्कड़ नाटक और नृत्य के माध्यम से डा मोमिता पर घटित घटना को दिखा कर लोगो से बेटी के लिए न्याय की मांग की। छात्राओ द्वारा लोगों के उक्त घटना को बहुत ही मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया गया। वारिसलीगंज बीडीओ डा पंकज कुमार के द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर में बच्चों द्वारा नाटक की जीवंत प्रस्तुति की काफी प्रसंशा किया गया। ततपश्चात जुलूस का समापन  किया गया। 

इस क्रम में बीडीओ ने कहा कि बच्चों को कभी भी खाली नहीं बैठना चाहिए। अपनी पसंद का कुछ न कुछ काम करते ही रहना चाहिए। ताकि उनके मन में कुछ भी बुरी बातें या ग़लत सोच-विचार न पनप पाएं। उन्होंने कहा कि अगर बच्चे खाली नहीं बैठेंगे कुछ न कुछ करते रहेंगे। तो उनके पास बुरी बातों को सोचने का समय ही नहीं होगा और बच्चे बड़े होकर कोई भी अपराध नहीं करेंगे विद्यालय के प्रधानाचार्य के नेतृत्व में आयोजित जुलूस को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक विलियम,अजय, अगस्टीन, एजाज,क्रिसेंशिया, आशिया, अविनाश, गौरव, बबलू, अतुल, स्टीफन, विद्यालय के अन्य शिक्षक- शिक्षिकाओं  और छात्रों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post