एक लोडेड देसी कट्टा, तीन जिन्दा कारतूस, 37530 पीस लॉटरी का टिकट बरामद
9820 रूपये नगद, 07 स्मार्ट मोबाइल, हिसाब किताब की पुस्तिका भी हुए बरामद
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम हिसुआ :
अवैध लॉटरी धंधे की गुप्त सूचना पर पुलिस ने हिसुआ नगर परिषद के तेली टोला मोहल्ला में धर्मेंद्र कुमार के आवास पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने पांच युवकों को धर दबोचा, जबकि एक भाग जाने में सफल रहा। मौके से एक लोडेड देसी कट्टा, तीन जिन्दा कारतूस, 37530 पीस लॉटरी का टिकट, 07 स्मार्ट मोबाइल, हिसाब किताब की छोटी-बड़ी 30 पुस्तिका सहित सामान बरामद किया है। आरोपितों पर आर्म्स एक्ट, आर्गेनाइज्ड क्राइम, गैंबलिंग लॉटरी एक्ट एवं अन्य के तहत केस दर्ज पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी गयी है। डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी की। पुलिस को देखते हुए उस मकान में बैठे सभी छह युवक भागने लगे। लेकिन पांच को मौके पर पकड़ लिया गया। एक छत की सीढ़ी से चढ़कर भाग जाने में सफल रहा। तेली टोला निवासी सहदेव प्रसाद का 28 वर्षीय बेटा धर्मेंद्र कुमार उर्फ फुदन, मोहन कुमार का 19 साल का बेटा मोहित कुमार, शंकर साव का 21 वर्षीय पुत्र अमित कुमार, हिसुआ दरबार चौक निवासी गोपाल उपाध्याय का 22 साल का बेटा आकाश कुमार, हिसुआ नाला पर निवासी लालो चौधरी का 32 वर्षीय बेटा सीवन कुमार को पुलिस टीम ने पकड़ा। डीएसपी ने बताया कि भाग निकले युवक का नाम पकड़े गये आरोपितों के अनुसार तेली टोला निवासी राजकुमार साव का बेटा मोहित कुमार बताया जा रहा है। डीएसपी ने बताया कि एक युवक के पॉकेट से एक लोडेड देशी कट्टा और तीन जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। साथ ही उक्त स्थल से 37530 पीस लॉटरी का टिकट, लॉटरी बिक्री के नौ हजार 820 रूपये, 07 स्मार्ट मोबाइल, हिसाब किताब की 24 छोटी पुस्तिका और बड़ी 04 पुस्तिका बरामद हुई। पकड़े गये पांचो आरोपितों पर आर्म्स एक्ट, आर्गेनाइज्ड क्राइम, गैंबलिंग लॉटरी एक्ट एवं अन्य के तहत केस दर्ज आगे की कार्रवाई की जा रही है। अभियान में डीएसपी अनिल कुमार, परिक्षमान डीएसपी कामिनी कौशल, एसआई धनवीर कुमार सहित पुलिस टीम लगी हुई थी।
Post a Comment