सर्राफा व्यवसायी के घर कोडरमा पुलिस ने की छापेमारी

👉

सर्राफा व्यवसायी के घर कोडरमा पुलिस ने की छापेमारी



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

शहर के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के गया रोड स्थित एक सर्राफा व्यवसायी के घर कोडरमा (झारखंड) की पुलिस ने छापेमारी की। चोरी का जेवर खरीदने के संदेह पर पुलिस ने छापेमारी की। हालांकि पुलिस को वहां से कुछ बरामद नहीं हुआ। 

कोडरमा जिले के सतगावां थाना से पहुंचे एसआई रौशन पासवान ने बताया कि 7 अगस्त को सतगावां में सुधीर सिंह नामक एक व्यक्ति के घर तांत्रिक के वेश में तीन लोग पहुंचे थे। तीनों ने घर के एक सदस्य की फाइलेरिया का इलाज करने का दावा किया। इसी बीच जेवर की सफाई करने की भी बात बताई। जेवर लाकर देने पर तीनों ठग काम करने के बहाने वहां से फरार हो गए। दस लाख रुपये अधिक रुपये मूल्य के जेवर लेकर तीनों चंपत हो गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत सतगावां थाना में की। जिसके बाद वहां की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मो. शमशाद को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदोखरा गांव से गिरफ्तार कर लिया। जबकि मो. चुन्नू को झारखंड के मरचोय से ही गिरफ्तार किया गया। दोनों ठगों से पुलिस ने पूछताछ की। उन दोनों की निशानदेही पर पुलिस नवादा के सर्राफा कारोबारी विक्की कुमार के घर पर छापा मारा। हालांकि पुलिस को वहां से कुछ बरामद नहीं हुआ है। पुलिस के मुताबिक, कारोबारी शक के घेरे में है।

Post a Comment

Previous Post Next Post