कहर बनकर टूटी आकाशीय बिजली : मां-बेटा समेत छह लोगों की मौत, तीन झुलसे

👉

कहर बनकर टूटी आकाशीय बिजली : मां-बेटा समेत छह लोगों की मौत, तीन झुलसे



सभी मृतक अपने-अपने खेतों में धान की कर रहे थे रोपनी 

नवादा सदर, पकरीबरावां, अकबरपुर व वारिसलीगंज में हुई घटनाएं 

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

बुधवार को आकाशीय बिजली कहर बनकर टूट पड़ी। नवादा जिले के चार अलग-अलग स्थानों पर हुए वज्रपात में मां-बेटा समेत छह लोगों की मौत हो गई। जबकि एक बच्ची समेत तीन लोग झुलस गए। जिले के कादिरगंज, पकरीबरावां, वारिसलीगंज व अकबरपुर थाना क्षेत्र में ठनका गिरने की घटनाएं हुईं। जिसमें छह लोग असमय काल के गाल में समा गए। अधिकांश लोग खेत में धान की रोपनी का काम कर रहे थे। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वज्रपात से झुलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि बुधवार को दोपहर में तेज मेघगर्जन के साथ अचानक बारिश शुरू हो गई। बिजली भी काफी चमक रही थी। बादलों की गड़गड़ाहट की आवाज गूंज रही थी। इसी बीच अलग-अलग स्थानों पर ठनका ने पांच लोगों को लील लिया। इस घटना से जिलेवासी काफी मर्माहत दिखे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। ठनका से पांच लोगों की मौत के बाद सदर अस्पताल में भी लोगों की काफी भीड़ जुट गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post