- गांजा तस्करी में अंतर जिला तस्कर शामिल
- किराना दुकान की आड़ में बेच रहा था गांजा
- एक किलो गांजा व चीलम के साथ तस्कर गिरफ्तार
- दंडाधिकारी की निगरानी में हुई छापेमारी
प्रतिनिधि विश्वास के नाम जमुई: झाझा थाना क्षेत्र के धमना बाजार स्थित एक किराना दुकान से पुलिस ने एक किलो गांजा व चीलम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर दो साल से चोरी- छिपे गांजा की तस्करी कर रहा था। तस्कर की पहचान धमना गांव निवासी मुसो गोस्वामी के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने पुलिस के समक्ष कई राज खोले हैं जिसमें आधा दर्जन गांजा तस्कर का नाम सामने आया है। इसमें अंतर जिला के तस्कर भी शामिल हैं। सोमवार को प्रेसवार्ता कर उक्त जानकारी एसडीपीओ राजेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले सोनो से मादक पदार्थों की बिक्री करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है। हालांकि, इस मामले में पुलिस निरीक्षक कौशलेंद्र कुमार के बयान पर केस दर्ज किया गया है। बताया कि तस्कर खुद धमना पहुंच बेचने के लिए मुशो गोस्वामी को गांजा दिया करता था। पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन के निर्देश पर दंडाधिकारी के साथ यह कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस ने वीडियो भी बनाया। तस्कर मुशो गोस्वामी अपने घर में ही एक किराना दुकान किए हुए है। इसी दुकान पर वह अवैध रूप से मादक पदार्थ (गांजा) रखकर खरीद-बिक्री कर रहा था। तलाशी के क्रम में 950 ग्राम गांजा, गाजा पीने वाला 94 चीलम एवं 750 एमएल देसी शराब बरामद हुआ। छापेमारी में थानाध्यक्ष संजय कुमार, पुलिस निरीक्षक कौशलेंद्र कुमार एवं संजय कुमार, एसआइ कुंज बिहारी, नंदन कुमार, पूजा कुमारी आदि शामिल थे।
Post a Comment