भीषण अगलगी की घटना में सात दुकान जलकर हुआ राख

👉

भीषण अगलगी की घटना में सात दुकान जलकर हुआ राख


- चाय दुकान में गैस सिलेंडर लीकेज की वजह से लगी आग

- लाखों रुपये का नुकसान का अनुमान


 प्रतिनिधि विश्वास के नाम जमुई:  सिकंदरा मुख्य चौक पर सोमवार की अहले सुबह चार बजे के करीब भीषण अगलगी की घटना में फुटपाथ पर बनीं सात दुकानें जलकर राख हो गई। अगलगी की घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि चाय दुकान में गैस सिलेंडर लीकेज रहने की वजह से लगी आग ने फुटपाथ पर बसे करीब सात दुकानों को अपनी चपेट में लिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटें इतनी विकराल रूप धारण कर ली कि सातों दुकानों को पूरी तरह जलाकर राख कर दिया। बाद में पहुंची अग्निशमन दस्ता द्वारा अन्य दुकानों को बेकाबू आग की लपटों से बचाया गया। इस अगलगी में चाय दुकानदार सिकंदरा निवासी सुरेंद्र पंडित झुलस गया। जिसका इलाज से सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किया गया। जलने वाले दुकानों में सुबोध कुमार का जनरल स्टोर, विजय केशरी की मिठाई दुकान, रंजीत व नेहा ठाकुर का सैलून, सुरेंद्र पंडित की चाय दुकान, संटू कुमार का जनरल स्टोर एवं गंगा भगत का आलू दुकान शामिल है।बताया जाता है कि सुबह चार बजे सिकंदरा बाजार निवासी सुरेंद्र पंडित अपने चाय का दुकान खोलने के लिए पहुंचा। इस दौरान चाय बनाने के लिए जैसे ही उसने गैस चूल्हा जलाने का प्रयास किया वैसे ही गैस सिलेंडर लीकेज रहने की वजह से चारों ओर आग फैल गई। फिर कुछ ही क्षणों में सिलेंडर ब्लास्ट कर गया और आग की लपटों ने कई दुकानों को अपने आगोश में लिया। सिलेंडर ब्लास्ट की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ मौके पर जुट गई। लेकिन, सिकंदरा चौक पर पानी की किल्लत की वजह से लोग आग को बुझाने में बेबस रहे। नतीजतन जबतक अग्निशमन वाहन पहुंचती तब तक सात दुकानें लोगों की नजरों के सामने ही जलकर राख हो गया। इस अगलगी की घटना में सभी दुकानदारों के मुताबिक पांच लाख से अधिक मूल्य का सामान जल जाने का अनुमान लगाया गया है। हालांकि, घटना की सूचना पर बीडीओ अमित कुमार, सीओ नेहा रानी, थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर आग को किसी तरह काबू करवाया। पीड़ित दुकानदारों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग रखी। मौजूद अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post