सावन की तीसरी सोमवारी पर शिव मंदिरों में उमड़ी भीड़
जलाभिषेक व रुद्राभिषेक करने को श्रद्धालुओं का तांता
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्..., मंत्रोच्चारण से जिले के तमाम शिवालय गूंज उठे। मौका था बाबा भोलेनाथ का सबसे प्रिय महीना सावन की तीसरी सोमवारी का। शिव मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। बेल पत्र, भांग, धतूरा, फल-फूल आदि अर्पित कर भक्तों ने भोलेनाथ से सुख समृद्धि व शांति की कामना की। हर-हर महादेव व बम बम भोले के जयघोष गुंजायमान होते रहे। पवित्र स्नान कर श्रद्धालु शिवालय पहुंचे और बाबा भोले की पूजा की। काफी संख्या में महिलाएं भी पूजा अर्चना करने पहुंची थी।
शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब
सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर शिवालयों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। कई स्थानों पर मंदिरों में भीड़ की वजह से कतार लगानी पड़ी। भक्त कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। जिला मुख्यालय के शोभिया मंदिर, साहेब कोठी, पार नवादा बुंदेलखंड उमानाथ मंदिर, न्यू एरिया पातालपुरी, नारदीगंज रोड गढ़ पर, हरिश्चंद्र स्टेडियम के निकट शिव मंदिर, गोवर्द्धन मंदिर, मिर्जापुर समेत तमाम गली-मोहल्ला स्थित शिवालयों में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। बोलबम का जयघोष करते हुए श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की।
कई भक्तों ने उपवास रख की पूजा
तीसरी सोमवारी पर कई भक्तों ने उपवास रख भगवान भोलेनाथ की पूजा की। काफी संख्या में महिलाओं व युवतियों ने दिन भर व्रत कर बाबा भोले से सुख-समृद्धि की कामना की। हर तरफ लोग भक्ति के रंग में सराबोर दिखे।
भजन कीर्तन का चलता रहा दौर
शिव मंदिरों में दिन भर भजन कीर्तन का दौर चलता रहा। शिव भक्ति में लोग तल्लीन रहे। भगवान शिव की भक्ति से जुड़े भजन पर लोग झूमते रहे।
Post a Comment