रतनपुर के जंगल में पेड़ लगाने को लेकर ड्रोन से की गई बीज की बुनाई

👉

रतनपुर के जंगल में पेड़ लगाने को लेकर ड्रोन से की गई बीज की बुनाई


सहकारिता, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बीज बुनाई का किया शुभारंभ 




रजौली मंडल भाजपा कार्यालय में प्रभारी मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं 




लंबे समय से रजौली में बहुप्रतीक्षारत परमाणु बिजली घर, धनारजय नदी पर पुल का निर्माण करने को लेकर संबंधित विभागों से बात कर प्रयास करने की कही बात 





रजौली। प्रतिनिधि, विश्वास के नाम 


रजौली प्रखंड के चितरकोली पंचायत के रतनपुर के जंगल में वृक्षारोपण के लिए ड्रोन से बीज की बुनाई की गई। सहकारिता, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बीज बुनाई कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

रतनपुर जंगल से वापस लौटने के बाद जिले के प्रभारी मंत्री ने रजौली के भाजपा मंडल कार्यालय में लगभग आधा घंटा रुके। इस दौरान उन्होंने रजौली के भाजपा कार्यकर्ताओं व लोगों से उनकी समस्याओं को सुना और उसका हर संभव निदान के लिए प्रयास करने का भरोसा दिलाया। भाजपा मंडल कार्यालय में रजौली भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह ने हरदिया पंचायत के जंगली क्षेत्र के गांव भानेखाप, सूअरलेटी, कुम्भियातरी, पीपरा, परतौनिया, नावाडीह, झराही, पिछली, जमुंदाहा आदि गांव में देश की आजादी के बाद से अब तक बिजली नहीं होने और इन गांवों के घरों में बिजली जलाने के लिए झारखंड से बिजली मंगवाने की बात उठाते हुए प्रभारी मंत्री से इन गांवों में विद्युतीकरण कराने की मांग की। भाजपा कार्यकर्ता देवेंद्र कुमार देवान ने रजौली के नीचे बाजार में धनारजय नदी पर लंबे समय से प्रतीक्षारत पुल का निर्माण कराने का अनुरोध किया। प्रभारी मंत्री को बताया कि इस समय नदी में लबालब पानी भरा है। जिसके कारण नदी उस पार के लोगों को रजौली बाजार आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि नदी पर पुल के निर्माण के लिए वे संबंधित विभाग को लिखेंगे ताकि नदी पर पुल का निर्माण कराया जा सके।

व्यवसायी दिलीप कुमार दीप ने रजौली के गोपाल नगर में नाली का निर्माण कराने का अनुरोध किया। जिस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि नाली निर्माण में काफी रुपया लगेगा। इसलिए वे इस मामले में संबंधित विभाग से बात कर नाली का निर्माण कराने के लिए प्रयास करेंगे। प्रभारी मंत्री ने रजौली में लंबे समय से बहुप्रतीक्षारत परमाणु बिजली घर स्थापित किए जाने को लेकर कहा कि इसके लिए वे राज्य सरकार के पास प्रयास करेंगे ताकि रजौली में परमाणु बिजली घर स्थापित किया जा सके। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा ककोलत जलप्रपात का लोकार्पण किए जाने के बाद अब ककोलत जलप्रपात सैलानियों के लिए शुरू हो गया है। प्रतिदिन हजारों सैलानी ककोलत जलप्रपात पहुंचकर वहां की प्राकृतिक छटाओं का आनंद उठा रहे हैं। उन्होंने नवादा जिले के वारिसलीगंज में करोड़ों रुपए की लागत से जल्द ही सीमेंट फैक्ट्री लगाए जाने की बात कही। 

रजौली प्रखंड, रजौली नगर पंचायत एवं सिरदला प्रखंड में जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी संजय कुमार के  मनमाने रवैये से पीड़ित लोगों के अनुरोध पर पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि लगभग 1 महीने पहले जब वे रजौली पहुंचे थे तो उन्होंने डीडीसी को इस मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा था। लेकिन उक्त प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी पर कार्रवाई करने में डीडीसी ने असमर्थता जताई। जिसके बाद उन्होंने मोबाइल पर डीएम से बात कर उक्त पदाधिकारी पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। रजौली-बख्तियारपुर फोरलेन सड़क पर लंबे समय से स्ट्रीट लाइट नहीं जलने की शिकायत पर उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों से बात करने की बात कही। रजौली में विगत तीन वर्षों से स्वीकृत सरकारी डिग्री कॉलेज के अब तक चालू नहीं कराए जाने पर उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है। वे इस संदर्भ में संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे। अनुमंडलीय अस्पताल, रजौली में ट्रॉमा सेंटर को कागजों पर संचालित कर दिए जाने को लेकर प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस संदर्भ में वे राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री से बात की है। जल्द ही इस दिशा में ठोस कार्रवाई की जाएगी ताकि रजौली के लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल के साथ-साथ ट्रॉमा सेंटर की सुविधा मिल सके। 

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार मेहता, जिला प्रवक्ता सह रजौली नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद चंद्रवंशी, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार अधिवक्ता, रजौली मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य उर्फ गगन, रंजन कुमार बब्लू, भाजयुमो के जिला महामंत्री संदीप कुमार, ऋषि कपूर, मेसकौर मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार, सिरदला के लौंद मंडल अध्यक्ष अवधेश कुशवाहा समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post