शोभा की वस्तु बनी दीदी की रसोई,उद्घाटन के बाद लोगों को थी काफी उम्मीदें

👉

शोभा की वस्तु बनी दीदी की रसोई,उद्घाटन के बाद लोगों को थी काफी उम्मीदें

प्रतिनिधि विश्वास के नाम


जौली:प्रखंड क्षेत्र के अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में बीते सप्ताह दीदी के रसोई का उद्घाटन जिलाधिकारी नवादा,सिविल सर्जन नवादा एवं डीडीसी नवादा के द्वारा किया गया था।इस दौरान एसडीओ रजौली और अस्पताल के प्रभारी डीएस के अलावे जीविका के बीपीएम समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।उद्घाटन के दौरान जीविका कर्मियों द्वारा बेहतर तरीके से अतिथियों को खीर आदि बनवाकर खिलाया गया था।अस्पताल के एक कर्मी ने बताया कि उद्घाटन के बाद से अस्पताल परिसर में स्थित दीदी की रसोई खुल तो प्रतिदिन रही है।किंतु नाश्ता अथवा भोजन किसी भी मरीज को नहीं दिया जा रहा है।जबकि दीदी को रसोई नामक कैंटीन से अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों के अलावे उसके साथरहने वाले एक अटेंडेंट को भी तीन टाइम निःशुल्क भोजन देना अनिवार्य है।वहीं दीदी की रसोई में बने गुणवत्तापूर्ण भोजन का स्वाद अस्पताल कर्मी एवं आमलोगों के लिए बाजार के अपेक्षाकृत कम कीमत पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया गया था।लोगों को डर है कि लाखों रुपए खर्च कर बने दीदी की रसोई मात्र शोभा की वस्तु न बनकर रह जाए।वहीं बुधवार को भारत बंद के दौरान कई अस्पताल कर्मी घर से भोजन नहीं ला पाए थे,उनको लगा की वे अस्पताल के कैंटीन में ही भोजन करेंगे,किंतु कैंटीन में ताला लगे रहने से अनलोगों में भी निराशा देखी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post