शाहपुर थाना क्षेत्र के दर्शन बिगहा स्थित नवनिर्मित मकान में पुलिस ने की छापेमारी
फ्लिपकार्ट से ऑडर्र किए गए सामानों की डिलीवरी के नाम पर कर रहे थे ठगी
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
नवादा पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। शाहपुर थाना क्षेत्र के दर्शन बीघा गांव स्थित एक नवनिर्मित मकान में छापेमारी कर पुलिस ने एक साथ सात साइबर अपराधियों को धर दबोचा। उनके पास से 43 कस्टमर डाटा शीट, 14 मोबाइल फोन, 2 पासबुक, 1 लैपटॉप, 1 लैपटॉप चार्जर, 1 पावरबैंक और 1 प्रिंटर बरामद किए गए हैं। पकड़े गए ठगों में शाहपुर थाना क्षेत्र के दर्शन बीघा गांव के गिरानी रविदास का पुत्र निरंजन कुमार, कृष्ण रविदास का पुत्र आकाश कुमार, अशोक रविदास का पुत्र अजीत कुमार, शेखपुरा जिले के पहड़िया थाना क्षेत्र के शेखोपुर सराय गांव के मनजीत रविदास का पुत्र सौरभ कुमार, अनुज मांझी का पुत्र बुगल कुमार और विनोद राम का पुत्र विक्रम कुमार शमिल है। एसपी अम्बरीष राहुल ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दर्शन बिगहा स्थित एक नवनिर्मित मकान में साइबर ठगों का जमावड़ा लगा हुआ है। जो भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इसे लेकर शाहपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठन कर छापेमारी की गई। मकान की घेराबंदी कर छापेमारी शुरू की गई। इस दौरान साइबर ठग भागने लगे। इस बीच सात ठगों को पकड़ लिया गया और उनके पास से कई सामान बरामद हुए।
डिलीवरी कन्फर्म करने के नाम पर मांगते थे ओटीपी
पूछताछ में साइबर ठगों ने बताया कि फ्लिपकार्ट कंपनी से ऑर्डर किए गए सामानों की डिलीवरी कंफर्म कर देने के नाम पर भोले भाले ग्राहकों से फर्जी मोबाइल और फर्जी सिम के माध्यम से उन्हें कॉल कर ओटीपी आदि मांगते थे और ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। आरोपित निरंजन कुमार ने बताया कि उसके घर पर लैपटॉप व प्रिंटर के माध्यम से कस्टमर डाटाशीट डाउनलोड एवं प्रिंट कर दोस्तों को उपलब्ध कराया जाता था। जिसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी कर कई सामान बरामद किए।
अन्य ठगों की पहचान में जुटी पुलिस
एसपी ने बताया कि पकड़े गए साइबर ठग नवादा व शेखपुरा जिले के हैं। छापेमारी स्थल से भागने वाले अन्य ठगों की पहचान की जा रही है। जल्द ही उन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी ने कहा कि साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी रहेगा।
Post a Comment