प्रतिनिधि, विश्वास के नाम कौआकोल :
गुरुवार को प्रखंड के बापू इंटर विद्यालय पाण्डेय गंगौट में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अजय कुमार, मुखिया दीपक कुमार एवं मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रमोद कुमार मिस्त्री ने कार्यक्रम की शुरूआत की।
प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि पेड़ की छांव और मां का प्यार जीवन का अनमोल धरोहर व उपहार है। उन्होंने लोगों को पौधरोपण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि पेड़-पौधे हमारे अभिन्न अंग हैं। इसके बिना न तो हम जीवित रह सकते हैं और न कोई अन्य जीव जन्तु ही जीवित रह सकता है। हमारी प्रकृति खतरे में है। हम अपने भौतिक सुख सुविधाओं के चक्कर में प्रकृति के अस्तित्व के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रकृति या प्राकृतिक स्रोतों के संरक्षण के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। हमें पृथ्वी की सुंदरता, स्वच्छता और उसके स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए इसके संसाधनों का ख्याल रखना होगा। तभी हम भी जीवित रह सकते हैं। मौके पर पंचायत तकनीकी सहायक सरोज कुमार, पीआरएस, जेईई, तथा विद्यालय के शिक्षक ओम प्रकाश कुमार, संदीप कुमार, सुरेन्द्र नारायण, अराधना कुमारी के अलावा दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
Post a Comment