-डीएम,डीडीसी,एडीएम एवं एसडीओ समेत स्थानीय पदाधिकारियों को सौंपा आवेदन
प्रतिनिधि विश्वास के नाम रजौली: प्रखंड क्षेत्र के इंटर विद्यालय रजौली के गेट पर जिला परिषद द्वारा दुकान का निर्माण कार्य किया जा रहा है।गेट पर दुकान का निर्माण कार्य किए जाने से लगभग 2500 छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन कार्य से लेकर आवागमन कार्य बाधित हो जाएगा।गेट पर दुकान के निर्माण कार्य को अविलंब रोकने को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार तरूण ने डीएम नवादा डीडीसी नवादा,एडीएम नवादा,जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादा,विधायक रजौली, एसडीओ रजौली, डीसीएलआर रजौली, बीडीओ रजौली, सीओ रजौली एवं वन विभाग को लिखित आवेदन दिया है।प्रधानाध्यापक संजय कुमार तरूण ने बताया कि विद्यालय के चार दिवारी के समीप गेट को छोड़कर पूर्व में भी जिला परिषद के द्वारा 22 दुकानों का निर्माण किया गया था।जिसके बाद स्कूल के गेट के पास मात्र लगभग 90 फीट ही जमीन बचा हुआ है।गेट के पास बचे हुए जमीन पर वर्तमान जिला परिषद द्वारा दुकान का निर्माण कराया जा रहा है,जो शिक्षा अधिनियम के विरुद्ध है।साथ ही बताया की दुकानों के आसपास आज सामाजिक तत्वों का जमघट लगा रहता है, जिससे विद्यालय के पठन-पाठन पर बुरा असर पड़ता है,इस वजह से हमें विद्यालय चलाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वहीं मैट्रिक एवं इंटर की वार्षिक परीक्षाओं में इस विद्यालय में छात्राओं का केंद्र रहता है।परीक्षा के समय हजारों-हजार की संख्या में छात्राएं एवं उनके साथ परिजन स्कूल के गेट के समीप दाएं-बाएं,अपने-अपने वाहनों को पार्क करके छात्राओं को केंद्र में परीक्षा देने हेतु भेजते हैं।वहीं लोकसभा एवं विधानसभा समेत पंचायती राज के चुनाव के दौरान पदाधिकारी की गाड़ी का पार्किंग स्थल गेट के समीप ही होता है। लोकसभा 2024 के चुनाव में इंटर विद्यालय रजौली को रजौली एवं हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के लिए डिस्पैच सेंटर भी बनाया गया था।साथ ही जिला प्रशासन के निर्देश पर गेट के पास रहे खाली भूमि में मिट्टी भराव का कार्य किया गया था, ताकि गेट के पास ज्यादा जगह मिल सके।इसके अलावा प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त और 26 जनवरी को राजकीय झंडोत्तोलन भी विद्यालय के प्रांगण में एसडीओ रजौली द्वारा किया जाता है,जिसमें हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा होती है। चुनाव के वक्त मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री समेत अन्य नेताओं के हेलीकॉप्टर का हेलीपैड भी विद्यालय के प्रांगण में बनता है।विद्यालय के गेट के समीप हरे-भरे 20 से 25 पेड़ हैं,जो दुकान निर्माण के दौरान काट दिए जाएंगे।एक तरफ पर्यावरण के नाम पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम चल रहा है,वहीं दूसरी ओर जिला परिषद द्वारा दर्जनों पेड़ काटकर दुकान का निर्माण कराया जा रहा है।विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने यह भी बताया कि प्रत्येक पंचायती राज चुनाव में स्कूल में ही वज्रगृह का निर्माण किया जाता है एवं वोटों की गिनती वगैरह भी की जाती है।यदि दुकान निर्माण को अविलंब नहीं रोका गया, तो भविष्य में आमलोगों से लेकर पदाधिकारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
------------------------------------------
क्या कहते हैं,डीएम
नवादा डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है।डीडीसी नवादा को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए हैं।
Post a Comment