पौधरोपण के लिए फल प्रजातियों का करें चयन, होगा दोहरा लाभ

👉

पौधरोपण के लिए फल प्रजातियों का करें चयन, होगा दोहरा लाभ



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम गोविंदपुर। 

पौधरोपण को बढ़ावा देने की अभिनव पहल एक पेड़ मां के नाम के तहत मनरेगा के अंतर्गत गोविंदपुर पंचायत में गुरुवार को पौधरोपण किया गया। इसी क्रम में मध्य विद्यालय गोविंदपुर के परिसर में प्रधानाध्यापक डा. रवि शंकर कुमार की उपस्थिति में मनरेगा पीओ मनोज कुमार एवं पंचायत रोजगार सेवक अविनाश कुमार के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया।

प्रधानाध्यापक ने कहा कि जब हम एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण करेंगे तो विशेष रूप से भावनात्मक जुड़ाव होगा। लिहाजा उस पौधे की देखभाल, सिंचाई एवं सुरक्षा के प्रति सतर्कता रखेंगे। जिससे पौधरोपण अभियान की सफलता अधिक होगी। इसके तहत हम फल प्रजातियों का चयन करते हैं तो इससे से दोहरा लाभ होगा। हरियाली, पर्यावरण संतुलन, मृदा, नमी का संरक्षण, जैव विविधता जैसी वानिकी लाभ के साथ ही फल उत्पादन से रोजगार एवं आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। फलों की उपलब्धता बढ़ने के साथ संतुलित पोषण से स्वास्थ्य एवं कार्य क्षमता की दृष्टि से समाज को बहुआयामी लाभ प्राप्त होगा। अंत में कहा गया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान का हम लोग समर्थन करते हैं और पूरे पंचायतवासियों से पौधरोपण के लिए आह्वान किया गया। मौके पर प्रमोद पासवान, प्रिंस कुमार, मुकेश कुमार सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post