प्रतिनिधि, विश्वास के नाम रजौली :
प्रखंड क्षेत्र के सिमरकोल मोड़ के समीप फोरलेन के सर्विस रोड में पड़ने वाले भवनों को जिलाधिकारी के निर्देश पर ध्वस्त किया गया। सीओ मो. गुफरान मजहरी एवं पुलिस बलों की मौजूदगी में जेसीबी से ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। बीते कई वर्षों से सिमरकोल मोड़ के समीप पेट्रोल पम्प की तरफ सर्विस रोड का निर्माण बाधित था,जबकि एनएचएआई द्वारा सर्विस रोड के लिए भूमि अधिग्रहित किया गया था और उसका पेमेंट भी लाभुकों के खाते में भेज दिया गया था। लेकिन भवन मालिकों के हठ की वजह से मकान को तोड़ने नहीं दिया जा रहा था। जिसको लेकर एनएचएआई को सर्विस रोड निर्माण में काफी परेशानी हो रही थी।
सर्विस रोड नहीं रहने के कारण कई लोगों को फोरलेन में गलत साइड से आना-जाना करना पड़ता था। ग्रामीणों द्वारा वाहनों से गलत दिशा में चलने के कारण कई बार सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही थी। अंततः एनएचएआई द्वारा जिलाधिकारी से सर्विस रोड हेतु आवश्यक कार्रवाई की गुहार लगाई गई। जिसके बाद डीएम के निर्देश पर एसडीओ रजौली ने सर्विस रोड में अधिगृहित भूमि पर बने भवनों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई हेतु सीओ एवं थाना को निर्देशित किया। इसके आलोक में सीओ और पुलिस बलों की मौजूदगी में सर्विस रोड में पड़े भवनों को जेसीबी मशीन से तोड़कर ध्वस्त किया गया। मिली जानकारी के अनुसार सर्विस रोड में सनोज पंडित, सुरेश पंडित, भोली पंडित एवं अमन राज आदि के भवनों को तोड़ा गया है। भवनों के हटने के बाद सर्विस रोड निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। जल्द ही सर्विस रोड निर्माण शुरू होने की उम्मीद है।
Post a Comment