फर्जी फोन-पे के जरिए दो युवक कर रहे थे ठगी, दुकानदार ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

👉

फर्जी फोन-पे के जरिए दो युवक कर रहे थे ठगी, दुकानदार ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले



सिगरेट खरीदने के बाद फर्जी फोन-पे एप के माध्यम से पेमेंट की बात कह रहे थे दोनों 

एकाउंट में पैसे नहीं आने पर दुकानदार को हुआ संदेह, दोनों युवकों के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी 

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम रजौली : 

थाना क्षेत्र के पुरानी बस स्टैंड स्थित एक खैनी दुकान में फर्जी फोन पे एप के माध्यम से ठगी करते दो युवकों को दुकानदार ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए युवकों में बहादुरपुर गांव निवासी गणेश पाण्डेय का पुत्र नीरज पांडेय एवं नारदीगंज थाना क्षेत्र निवासी उमेश कुमार का पुत्र कुंदन कुमार शामिल है। दोनों पूर्व में भी कई बार विभिन्न दुकानों में ठगी कर चुके हैं। 

सती स्थान निवासी भीम सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह दोनों सिगरेट लेने के लिए दुकान पर आए। सिगरेट का पैकेट लेने के बाद युवकों ने फोन-पे के क्यूआर कोड को अपने मोबाइल स्कैन किया और 120 रुपये का पेमेंट सफल होने का मैसेज दिखाया। लेकिन मेरे मोबाइल में पैसा नहीं आ पाया। तभी दुकान के बाहर खड़े उन्होंने अपने बेटे सौरभ कुमार को दोनों लड़कों के बारे में बताया और उसे जाने से रोका। काफी जांच-पड़ताल के बाद भी एकाउंट में पैसा नहीं आने पर उन दोनों पर संदेह होने लगा। इस बीच दोनों भागने का प्रयास करने लगे। आसपास के दुकानदारों की मदद से दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। थाना में दोनों युवकों ने फर्जी फोन पे एप के माध्यम से भुगतान करने की बात स्वीकार की। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि ऑनलाइन पेमेंट के लिए दो युवकों द्वारा फर्जी फोन-पे एप का इस्तेमाल कर ठगी का मामला सामने आया है। दुकानदार के बेटे सौरभ कुमार ने आवेदन दिया है। इसके आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post