सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल

👉

सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

- शहर के रामनगर में संकट मोचन मंदिर के समीप हुआ हादसा 

- आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर मार्ग को किया जाम 

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

शहर के राम नगर मोहल्ला में संकट मोचन मंदिर के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा जख्मी हो गया। मृतक की पहचान जंगल बेलदारी निवासी छोटेलाल राजवंशी के पुत्र चंदन राजवंशी के रूप में की गई है। जबकि घायल की पहचान उसी गांव के मनोज राजवंशी के रूप में हुई है। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के विरोध और मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने सड़क को घंटों जाम कर दिया। 

बताया जाता है कि चंदन व मनोज दोनों घर से काम पर जा रहे थे। इसी बीच सामने से आ रहे आ रही एक ऑटो ने बाइक को सीधे टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों युवक जमीन पर जा गिरे। इस बीच लोगों ने डायल 112 को सूचना दी और पुलिस की मदद से दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने चंदन को मृत घोषित कर दिया। इधर, दुर्घटना के बाद चालक ऑटो लेकर भागने में कामयाब हो गया। लोगों ने घटनास्थल पर ही सड़क को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग की। काफी देर तक जाम रहने के चलते आवागमन बाधित हो गया। मुआवजा देने और कार्रवाई करने का भरोसा दिलाने पर सड़क जाम को समाप्त किया गया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे ऑटो की पहचान करने में जुटी है। 


मासूम के सिर से छीना पिता का साया

एक महीने पहले चंदन की पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया था। घर में खुशियों का माहौल था। इसी बीच हादसे ने मासूम के सिर से पिता का साया छीन गया। इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक की पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही थी। आसपास के लोग उन्हें संभालने व समझाने में जुटे थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post