ए
सडीओ ने अनुमंडल के सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक व गैस एजेंसी संचालकों के साथ की आपूर्ति की बैठक, दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश
एसडीओ बोले-बीपीएल परिवारों को निःशुल्क मिलता है प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन, नाजायज रुपए लेने पर गैस एजेंसी संचालकों पर होगी कार्रवाई
रजौली। प्रतिनिधि, विश्वास के नाम
रजौली अनुमंडल में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने रजौली अनुमंडल के सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक एवं गैस एजेंसी संचालकों के साथ समीक्षा बैठक कर कार्यों की समीक्षा की।
समीक्षा बैठक के दौरान एसडीओ ने जन वितरण प्रणाली व्यवस्था, राशन कार्ड, रसोई गैस, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन योजना की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान एसडीओ ने उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
आयोजित बैठक में एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने खाद्यान्न उठाव व वितरण की अद्यतन स्थिति के साथ-साथ गैस एजेंसी संचालकों के क्रियाकलापों के साथ विगत दो वर्षों में प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस कनेक्शन योजना के अंतर्गत चयनित लाभुकों की पंचायतवार सूची/पंजी जिन्हें उज्जवला गैस कनेक्शन योजना के तहत कनेक्शन का लाभ दिया गया है की रिपोर्ट की मांग की।
एसडीओ ने सभी गैस एजेंसी संचालकों को निर्देश दिया कि सभी गैस एजेंसी संचालक पिछले दो वर्ष के अंदर जिन वास्तविक लाभुकों को प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए हैं उनका रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। एसडीओ ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 1 मई 2016 को शुरू की गई थी। इस योजना के अंतर्गत गरीब राशनकार्डधारी परिवारों को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिया जाता है। जिसमें एक भरा हुआ गैस सिलेंडर, रेगुलेटर, चूल्हा, पाइप, पासबुक भी मुफ्त दिया जाना है। इसके लिए कोई भी राशि का भुगतान नही करना है। एक बार जब यह सारी सुविधा मिल जाएगी तो उसके बाद जब कभी लाभुकों के द्वारा गैस सिलेंडर की रिफिलिंग कराई जाती है तो गैस रिफिलिंग के लिए राशि का भुगतान करना होता है। राशनकार्डधारी ही इसका लाभ ले सकते हैं तथा एक राशनकार्ड पर एक गैस कनेक्शन ही मिल सकता है। एसडीओ ने सभी गैस एजेंसियों को केन्द्र सरकार द्वारा इस योजना के लिए जारी किए गए नियमों का पालन करने को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस कनेक्शन योजना के तहत सभी पात्र लाभुकों को निःशुल्क गैस कनेक्शन मिलना है। अगर किसी गैस एजेंसी संचालक के द्वारा गैस कनेक्शन देने के एवज में उनसे नाजायज राशि की वसूली की जाती है तो ऐसे गैस एजेंसी संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आपूर्ति की बैठक मे सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रजौली राजेश कुमार गुप्ता, रजौली की निशा भारत गैस ग्रामीण वितरक एजेंसी, अकबरपुर की त्रिनेत्र गैस एजेंसी, नरहट की भारत गैस ग्रामीण वितरक एजेंसी समेत अनुमंडल के सिरदला व मेसकौर प्रखंड की गैस एजेंसी संचालक कई कई अधिकारी उपस्थित थे।
Post a Comment