नए बीडीओ संजीव कुमार झा ने रजौली में किया योगदान

👉

नए बीडीओ संजीव कुमार झा ने रजौली में किया योगदान

बोलें- जनहित में विकास के कार्य मेरी प्राथमिकता 



जौली। प्रतिनिधि, विश्वास के नाम 


नव पदस्थापित बीडीओ संजीव कुमार झा ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय रजौली में अपना योगदान दिया। उन्होंने बीडीओ अनिल मिस्त्री के स्थानांतरण होकर चले जाने के बाद बीडीओ के प्रभार में रहे प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी राजन कुमार से पदभार ग्रहण किया।

सोमवार को प्रखंड कार्यालय में योगदान देने के बाद नव पदस्थापित बीडीओ संजीव कुमार झा ने मंगलवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि रजौली प्रखंड में निवर्तमान बीडीओ अनिल मिस्त्री के द्वारा विकास कार्यों की जो लकीरें खींची गई है उन लकीरों के बराबर और उसके पार होकर वे अपने दायित्वों का निर्वहन कर कार्यों को करेंगे। जनहित में विकास कार्यों को करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

नव पदस्थापित बीडीओ ने कहा कि रजौली प्रखंड के कुछ पंचायत हरदिया, सवैयाटांड़ जंगली क्षेत्र के पंचायत है जहां पर संपर्क पथ की भी समस्या होगी। ऐसे जगहों पर संपर्क पथ के निर्माण के लिए भी प्रयास किया जाएगा। प्रखंड के गरीब तबके के लोगों के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाना है ताकि लोग सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।

मोहर्रम के त्यौहार में वे उम्मीद करते हैं कि मोहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जाए।  नव पदस्थापित बीडीओ ने कहा कि वह रजौली प्रखंड के पंचायतों का भ्रमण कर क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति से अवगत होंगे ताकि आने वाले समय में जनहित में विकास का कार्य किया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post