अंधरबारी में राइस मिल में गार्ड का मिला शव, सनसनी

👉

अंधरबारी में राइस मिल में गार्ड का मिला शव, सनसनी


 

मृतका की पत्नी ने राइस मिलर को बनाया हत्यारोपित

हत्या अथवा आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम रजौली : 

थाना क्षेत्र के अंधरबारी गांव स्थित अर्धनिर्मित राइस मिल में मंगलवार को कार्यरत गार्ड का शव बरामद किया गया। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के बलिया बुजुर्ग गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के 26 वर्षीय पुत्र साजन कुमार के रूप में हुई है। मृतक की पत्नी खुशबू कुमारी ने थाने को लिखित आवेदन देकर राइस मिल के मालिक पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं पुलिस हत्या अथवा आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच में जुटी हुई है। 

मृतक की पत्नी ने बताया कि उनके पति वर्ष 2022 के सितंबर माह से बलिया बुजुर्ग निवासी मनोज सिंह के पुत्र संतोष सिंह के निर्माणाधीन राइस मिल में सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्यरत थे। वे प्रत्येक दिन सुबह से लेकर शाम तक मिल की निगरानी किया करते थे एवं खाना खाने के समय में घर भी आया करते थे। सोमवार को दोपहर में घर में खाना खा रहे थे, इसी बीच किसी का कॉल आया और इमरजेंसी कहकर मेरे पति को बुलाया गया। जिसके बाद वे खाना खाकर घर से निकल गए। पत्नी ने बताया कि सोमवार की रात लगभग 8 बजे तक उनके मोबाइल पर कॉल किया गया। लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। इसी बीच रात में राइस मिल के मालिक ने कुछ आदमियों को हमारे घर भेजा और घर से ससुर एवं देवर को बुलाकर अंधरबारी स्थित राइस मिल लेकर चले गए। कुछ देर बाद परिजन गाड़ी पर पति के शव को लेकर आ गए। जिसके बाद घर में लोग शोकाकुल हो गए एवं उन्हें मौत के कारणों का कुछ पता नहीं चल पा रहा था। इसके बाद पुलिस को मंगलवार की सुबह में सूचना देकर घटना के बारे में बताया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पत्नी ने बताया कि हमारे दो बच्चे हैं, जिनमें एक ढाई वर्ष का लड़का एवं सात माह की छोटी बेटी है। 


आत्महत्या का फैलाया गया आरोप 

मृतका की पत्नी ने कहा कि पति की आत्महत्या की झूठी अफवाह भी फैलाई गई। ताकि दोषी लोग बच सकें। उन्होंने कहा कि पति के शरीर पर मारपीट एवं चोट के निशान भी हैं। मृतक की पत्नी ने राइस मिल मालिक संतोष सिंह पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना को लिखित आवेदन दिया है। 


पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति होगी साफ : एसडीपीओ

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस राइस मिल पहुंची और छानबीन की। एसडीपीओ गुलशन कुमार ने मंगलवार की दोपहर घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान एसआई पिंकी कुमारी के अलावे अन्य पुलिस बल भी मौजूद रहे। एसडीपीओ ने बताया कि शव को मृतक के घर वाले सोमवार की रात को लेकर घर चले गए थे एवं मंगलवार की सुबह पुलिस को जानकारी दी। ऐसी स्थिति में पुलिस हत्या अथवा आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि मृतक की पत्नी ने आवेदन देकर मिल मालिक को हत्यारोपित बनाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस हर बिंदुओं पर सघनता से जांच में जुटी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post