जीजा-साला मिलकर कर रहे थे फायरिंग का प्रयास

👉

जीजा-साला मिलकर कर रहे थे फायरिंग का प्रयास



नवादा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया सफल उद्भेदन

आरोपित जीजा गिरफ्तार, साले का चल रहा इलाज

मामला हर्ष फायरिंग में चली गोली से युवक के घायल होने का

घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा पुलिस ने किया बरामद 

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा : 

नेमदारगंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में 14 जुलाई की रात हर्ष फायरिंग में एक युवक के जख्मी होने से जुड़े मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। जख्मी युवक व उसका बहनोई फायरिंग का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर घटना की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपित जीजा नेमदारगंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी तुलसी चौहान के पुत्र मुनरिक चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं जख्मी साला नालंदा जिला के बेना थाना क्षेत्र के अरौत गांव निवासी सूबेलाल चौहान के पुत्र सुधीर चौहान का इलाज पावापुरी विम्स में चल रहा है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा एवं पिलेट को बरामद कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि 15 जुलाई को नेमदारगंज थाना को सूचना प्राप्त हुई कि गत रात ग्राम रामपुर में शादी समारोह के दौरान हुए हर्ष फायरिंग में एक युवक के पांव में गोली लग गई है और जख्मी युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जख्मी व्यक्ति के फर्दबयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। घटना के त्वरित उ‌द्भेदन के लिए नेमदारगंज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में यह ज्ञात हुआ कि रामपुर में 14 जुलाई की रात एक शादी समारोह के दौरान सुधीर चौहान देसी कट्टा से फायरिंग करने का प्रयास कर रहा था। यह देख उसके बहनोई मुनरिक चौहान ने उसे रोकने का प्रयास किया। इसी क्रम में सुधीर चौहान द्वारा एक्सीडेंटल फायरिंग में अपने ही पैर में गोली लग गयी और वह जख्मी हो गया। जिसके बाद घटना में संलिप्त मुनरिक चौहान को ग्राम रामपुर से गिरफ्तार कर लिया गया तथा दूसरा अभियुक्त सुधीर विम्स पावापुरी में इलाजरत है। घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा को भी बरामद कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को नेमदारगंज थाना लाकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपराध स्वीकार किया है। घटना में प्रयुक्त कट्टा एवं पिलेट को एफएसएल जांच हेतु भेजा जा रहा है। इस तरह 24 घंटे के अंदर नवादा पुलिस द्वारा घटना का सफल उद्भेदन कर लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post