डुमरिया में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक,मोहर्रम में डीजे बजाने पर रहेगी पाबंदी

डुमरिया में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक,मोहर्रम में डीजे बजाने पर रहेगी पाबंदी




मोहर्रम में निकाले गए जुलूस को वीडियो ग्राफी व ड्रोन कैमरे से की जाएगी निगरानी: एसडीओ 



प्रतिनिधि विश्वास के नाम इमामगंज: डुमरिया प्रखंड अंतर्गत बोधिबीघा, डुमरिया और मैगरा थाना परिसर में सोमवार को  शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। वहीं बैठक की अध्यक्षता शेरघाटी एसडीओ सारा अशरफ ने किया। बैठ में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों जन प्रतिनिधि व गणमान्य लोग सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। जहां आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में एसडीपीओ सारा अशरफ ने लोगों से मुहर्रम पर्व को शांति पूर्वक और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्रों के सभी संवेदनशील जगहों पर मुहर्रम पर्व को लेकर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी जारी रहेगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। ऐसे में उन्होंने लोगों से अपील किया कि कही भी कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि मोहर्रम पर्व को लेकर जुलूस में डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। साथ ही डीजे बजाते पकड़े जाने पर डीजे संचालक पर एफआईआर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोहर्रम कमेटी के कुछ कमेटी के द्वारा लाइसेंस निर्गत करने को लेकर आवेदन नहीं दिया गया है। वैसे  कमेटी लोग जो बिना लाइसेंस के जूलुस निकालेंगे तो उनके प्रति कार्रवाई की जाएगी। अगर जुलूस के दौरान किसी प्रकार की कोई कठिनाई होने पर अविलंब स्थानीय प्रशासन को सूचना देना है। और जुलूस कमेटी के सदस्यों को तय रूट से ही जुलूस ले जाना अनिवार्य है। अगर कमेटी के लोग अपना रूट चेंज करेंगे तो उन पर कार्रवाई की जाएगी, हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मोहर्रम में निकाले गए जुलूस का वीडियो ग्राफी कराया जाएगा। साथ ही ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। किसी भी लोगों के द्वारा कानून तोड़ने की कोशिश करने पर वैसे लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सूरत में वैसे लोग बक्से नहीं जाएंगे। शांति समिति की बैठक में कई कमेटी के सदस्यों ने अपनी मांग को रखा। इस मौके पर इमामगंज एसडीओ सारा अशरफ, एसडीपीओ अमीत कुमार, इमामगंज सीओ सुनीता कुमारी,

डुमरिया थानाध्यक्ष दिवेश कुमार, मैगरा थानाध्यक्ष सौरभ कुमार, बोधिबीघा थानाध्यक्ष अमरजीत चौधरी, जनप्रतिनिधि पिंकू लाल, नवल सिंह सहित अन्य सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post