बेहतर पुलिसिंग का उदाहरण प्रस्तुत करें थानाध्यक्ष

👉

बेहतर पुलिसिंग का उदाहरण प्रस्तुत करें थानाध्यक्ष



- गंभीर कांडों में फरार चल रहे बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करने व कुर्की की कार्रवाई का दिया निर्देश


- अपराध गोष्ठी में एसपी ने की थानावार लंबित कांडों की समीक्षा

प्रतिनिधि विश्वास के नाम जमुई: पुलिस सभागार में रविवार की देर संध्या आयोजित अपराध गोष्ठी में एसपी डा. शौर्य सुमन ने सभी थानाध्यक्षों को दो टूक कह दिया कि संगीन अपराध रोकने के लिए ठोस रणनीति बनाएं और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करें। आगे से जहां संगीन अपराध की वारदात होगी वहां के थानाध्यक्ष की जवाबदेही तय होगी। दोषी पाए जाने पर तुरंत पद से हटा दिया जाएगा। उन्होंने थानाध्यक्षों को बेहतर पुलिसिंग का उदाहरण प्रस्तुत करने को कहा। अपराध गोष्ठी में एसपी ने थानावार लंबित कांडों की समीक्षा की। उन्होंने गंभीर कांडों में फरार चल रहे बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करने व कुर्की की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एसपी ने बताया कि महिलाओं की समस्या के निपटारे के लिए थानों में संचालित महिला हेल्प डेस्क को और सशक्त बनाने की जरूरत है। थाना में शिकायत लेकर आने वाले पीड़ितों की बातों को गंभीरता से सुनें और उसमें जो भी विधि सम्मत कार्रवाई हो तुरंत करें। थाने में आने वाले किसी भी पीड़ित के साथ टाल-मटोल वाला रवैया अपनाने वाले थानाध्यक्षों पर कार्रवाई तय है, इसलिए पुलिस-पब्लिक के रिश्ते को मजबूत बनाए रखें। इसके अलावा एसपी ने एक जुलाई से लागू तीन नए कानून के तहत थाना में केस दर्ज हो रहे हैं कि नहीं, इस बात की भी समीक्षा की। कांडों में लगाई जा रही धाराओं की भी समीक्षा की। बताया कि यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि नए कानूनों के तहत थाना में बिना किसी परेशानी के केस दर्ज हो रहा है या नहीं। इस अवसर पर एसडीपीओ जमुई सतीश सुमन, झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, मुख्यालय डीएसपी मु. आफताब आलम, प्रशिक्षु डीएसपी सह खैरा थानाध्यक्ष दुर्गेश दीपक, नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार, झाझा थानाध्यक्ष संजय सिंह, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार सहित सभी थाना के थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post