लव ट्रायंगल में हुई शुभम की हत्या, पुलिस ने नाबालिग सहित दो हत्यारोपित को किया गिरफ्तार

लव ट्रायंगल में हुई शुभम की हत्या, पुलिस ने नाबालिग सहित दो हत्यारोपित को किया गिरफ्तार



- एक्स गर्लफ्रेंड की सहेली ने मिलने बुलाया फिर उसके बायफ्रेंड ने कर दी शुभम की हत्या


- बढ़ने लगी थी नजदीकियां, एक्स गर्लफ्रेंड की सहेली के नाबालिग बायफ्रेंड ने रची खूनी साजिश

प्रतिनिधि विश्वास के नाम


जमुई: जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर गांव निवासी भाकपा माले के जिला सचिव शंभूशरण सिंह के 18 वर्षीय पौत्र शुभम कुमार हत्याकांड मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर उसकी हत्या में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि मृतक शुभम की एक्स गर्लफ्रेंड की सहेली ने ही उसे अपने घर मिलने बुलाया। इसके बाद सहेली के नाबालिग बायफ्रेंड ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने शुभम की एक्स गर्लफ्रेंड की सहेली के नाबालिग बायफ्रेंड और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को नगर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी एसडीपीओ सतीश सुमन ने दी। बताया कि मामले में सरारी गांव निवासी रितिक कुमार तथा एक किशोर को गिरफ्तार किया गया है। दोनों इस घटना के मुख्य आरोपित हैं। बताया कि शुभम का किसी लड़की के साथ अफेयर चल रहा था। धीरे-धीरे उन दोनों के बीच दूरियां आ गई और शुभम की नजदीकी उसके गर्लफ्रेंड की सहेली के साथ बढ़ने लगी। गर्लफ्रेंड की सहेली का पहले से किशोर के साथ अफेयर चल रहा था। यह बात उसके किशोर बायफ्रेंड को नागवार गुजरी तथा उसने ही साजिश कर शुभम को अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए बुलवाया। लड़की ने फोन कर शुभम को मिलने बुलाया फिर उसके नााबलिग बायफ्रेंड ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। बताते चलें कि जिस दौरान शुभम अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की सहेली से मिलने पहुंचा था तो पहले उसके बायफ्रेंड और उसके साथियों ने शुभम के साथ मारपीट की। उस पर लात- घुसे बरसाए फिर लोहे के राड से पीट-पीट कर उसे अधमरा कर दिया। इसके बाद उसके गले में बेल्ट का फंदा बनाकर उसे घसीटना शुरू कर दिया और घसीटते हुए उसे नहर किनारे ले गए। इसी दौरान बेल्ट से गला दब जाने से शुभम की रास्ते में ही मौत हो गई। हत्या के बाद उन सभी लोगों ने शुभम के शव को नहर में फेंक दिया और फरार हो गए। मामले में पुलिस दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। उक्त कार्रवाई में एसडीपीओ के अलावा नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार, हारुण मुस्ताक तथा मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार, प्रपुअनि. रश्मि प्रभा एवं डीआइयू की टीम शामिल थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post