डीएम ने एसडीओ को बैंक प्रबंधक पर एफआईआर करने का दिया आदेश

👉

डीएम ने एसडीओ को बैंक प्रबंधक पर एफआईआर करने का दिया आदेश


नालंदा प्रतिनिधि विश्वास के नाम

इलाहाबाद बैंक के राणाबिगहा ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक ने सैकड़ों खाताधारकों के रुपये गबन कर लिये थे। इस मामले में कुछ ग्राहकों को रुपये लौटाया गया है। बाकी बचे लोग अब भी पैसे के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। सोमवार को पैसों के भुगतान कराने की गुहार लगाने के लिए दर्जनों ग्रामीण समाहरणालय पहुंचे। उन्होंने डीएम शशांक शुभंकर को आवेदन देकर भुगतान कराने की मांग की है। 

मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने एसडीओ अभिषेक पलासिया को इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबंधक पर एफआईआर करने का आदेश दिया है। आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि आपके आदेश का अनुपालन नहीं होने की शिकायत है। अगर इस मामले में अनुपालन नहीं हो रहा है, तो संबंधित अधिकारी पर एफआईआर दर्ज करें। हालांकि, एसडीओ ने इस संबंध में 14 मार्च 2024 को संबंधित बैंक प्रबंधक से पत्राचार किया था। उन्हें सदेह उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने को कहा था। अन्यथा संपूर्ण जवाबदेही बैंक की मानते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बावजूद, इस आदेश का अनुपालन नहीं किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post