प्रतिनिधि, विश्वास के नाम रजौली :
सूबे के पर्यावरण,वन एवं जलवायु मंत्री सह नवादा जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने रविवार की शाम प्रखंड के हरदिया पंचायत अंतर्गत फुलवरिया डैम का निरीक्षण किया। फुलवरिया डैम के प्राकृतिक सौंदर्य को देख मोहित हो गए। कहा कि जल्द ही पर्यटन विभाग द्वारा ककोलत जल प्रपात एवं झारखण्ड के तिलैया डैम की तर्ज पर फुलवरिया डैम को भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस मौके पर डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा, डीएफओ संजीव रंजन, एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष, एसडीपीओ गुलशन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, रजौली मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य गगन, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार चन्द्रवंशी, विमल राजवंशी, रंजन कुमार बब्लू आदि मौजूद रहे।
जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि रजौली स्थित फुलवरिया डैम प्राकृतिक गोद में बसा हुआ है। डैम के दोनों ओर पहाड़ एवं घना जंगल है। डैम के पास मात्र खड़े रहने से शीतल हवाएं मन को मोह लेती है। इस डैम को पर्यटन स्थल बनाने को लेकर पर्यटन विभाग के एमडी को कॉल कर आवश्यक कदम उठाने को निर्देशित किया है। डीएफओ एवं डीडीसी को पर्यटन स्थल बनाने से सम्बंधित विषयों को जिलाधिकारी को सुपुर्द करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही फुलवरिया डैम में फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगने वाला है, जिससे रजौली वासियों को बिजली को लेकर काफी सुविधा मिलेगी।
Post a Comment