करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजन बेहाल

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजन बेहाल



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम वारिसलीगंज : 

वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव पंचायत की कंधा ग्रामीण बाबूलाल सिंह का 30 वर्षीय पुत्र रवि कुमार की मौत रविवार को विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से हो गई। बताया गया कि युवक राजगीर में अपना मकान बनवा रहा था। मकान के समीप विद्युत प्रवाहित तार गिर गई थी। इस बीच रवि रास्ते से गुजरते हुए तार को देख कर उसे करंट रहित समझकर हटाने का प्रयास करने लगा। इस बीच तार युवक के हाथ में आ गई। और क्षण भर में युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद युवक के परिजनों में हाहाकार मचने लगा। बताया गया कि रवि बहुत नेक दिल इंसान था। जिसे दो अबोध बच्चे हैं। घटना की सूचना सोशल प्लेटफार्म पर वायरल होने के बाद बाबूलाल सिंह एवं युवक के नजदीकी लोगो ने कंधा गांव स्थित उसके पैतृक घर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधवाया। बताया गया कि बाबूलाल सिंह का राजगीर स्थित मकान में निर्माण कार्य चल रहा था। जिसकी निगरानी के लिए युवक वहीं रहता था।


डायरिया की चपेट में आने से युवक की मौत, कई आक्रांत

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम वारिसलीगंज : 

कोचगांव पंचायत का झौर अनुसूचित टोला में पिछले चार पांच दिनों से डायरिया का संक्रमण जारी है। सूचना बाद शुक्रवार की शाम को स्थानीय पीएचसी की मेडिकल टीम प्रभावित टोला पहुंचकर आधा दर्जन डायरिया पीड़ित बच्चे, युवा तथा  वृद्ध को एम्बुलेंस से इलाज के लिए पीएचसी लाया गया। जबकि शनिवार को मेडिकल टीम गांव पहुंच पीड़ित मजदूरों को उचित इलाज एवं संक्रमण से बचाव का तरीका बताते हुए दवा बितरण किया। इस बीच ग्रामीण सिधेश्वर राजवंशी का 40 वर्षीय पुत्र नंदे राजवंशी को पीएचसी में इलाज बाद बेहतर चिकित्सा को ले नवादा रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान रविवार को युवक की मौत हो गई। इस बाबत पूछे जाने पर अस्पताल प्रभारी डा आरती अर्चना ने बताई की मृतक को बेहतर चिकित्सा के लिए नवादा रेफर किया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। बता दें कि झौर अनुसूचित टोले में डायरिया भयंकर रूप धारण कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गांव में कैम्प भी किया गया। ग्रामीणों की माने तो विभाग द्वारा सिर्फ टोले के कुछ घरो तक ब्लीचिंग छिड़ककर अपने कर्तव्य का इतिश्री कर लिया गया है। जबकि संक्रमण अभी भी जारी है। डायरिया पीड़ित युवक की मौत बाद मोहल्ले के अन्य मरीजो में दहशत देखा जा रहा है। दूसरी ओर अस्पताल प्रभारी कहती है कि अस्पताल में संक्रमण से बचाव का सभी व्यवस्था सुदृढ़ है। प्रभावित टोले पर नज़र रखी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post