नारदीगंज थाना क्षेत्र के कुझा गांव की है घटना
सदर एसडीपीओ ने घटनास्थल का लिया जायजा
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
नारदीगंज थाना क्षेत्र के कुझा गांव में बकाया मजदूरी मांगना एक मजदूर को काफी महंगा पड़ गया। लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गंगा चौहान के पुत्र बजरंगी चौहान के रूप में की गई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक के भतीजा ने बताया कि उनके चाचा का गांव के ही रवि चौहान के पास मजदूरी का पैसा बाकी था। जिसे वे मांगने के लिए उसके पास गए थे। लेकिन रुपये देने के बजाए उसने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर लाठी-डंडे से बुरी तरह पीट दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद चाचा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही नारदीगंज थाना की पुलिस कुझा गांव पहुंची और जांच पड़ताल की। सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और परिजनों व ग्रामीणों से घटना की जानकारी जुटाई। एसडीपीओ ने बताया कि पैसे के लेनदेन में बजरंगी के साथ मारपीट की गई। रात में सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया। मामले की जांच चल रही है। नारदीगंज थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
इस मामले में मृतका की पत्नी रिंकू देवी के बयान पर नारदीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें रवि चौहान समेत आठ लोगों को आरोपित किया गया है। आरोप है कि रवि चौहान बजरंगी को काम करने के लिए तीन वर्ष पूर्व बाहर भेजा था। जिसका 25 हजार रुपये बकाया था। काफी दिनों से उसकी मांग की जा रही थी। परंतु वह टाल-मटोल कर रहा था। शनिवार को इसी के कारण उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। इधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार की सुबह आरोपितों में से एक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अवधेश कुमार उर्फ मद्दू चौहान कुझा गांव के प्रगास चौहान का पुत्र है।
Post a Comment