सदर एसडीएम के नेतृत्व में पहुंची जिला प्रशासन की टीम
अस्पताल परिसर में खड़ी नौ निजी एंबुलेंस की गई जब्त
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शनिवार की रात सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। सदर एसडीएम अखिलेश कुमार के नेतृत्व में पहुंची पांच सदस्यीय टीम ने सदर अस्पताल का हाल जाना और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की पड़ताल की। बगैर सूचना जिला प्रशासन की टीम पहुंचने पर सदर अस्पताल में अफरातफरी मच गई। एसडीएम ने बताया कि जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के निर्देश पर अस्पताल का निरीक्षण किया गया है। उनके साथ डीटीओ व तीन वरीय उपसमाहर्ता जांच करने पहुंचे थे।
अधिकारियों ने अस्पताल परिसर में खड़ी नौ निजी एंबुलेंस को भी जब्त कर लिया। एंबुलेंस के ड्राइवर मौजूद नहीं पाए जाने पर वाहन के टायरों का हवा निकाल दिया गया। साथ ही डीटीओ को एंबुलेंस जब्त करते हुए जांच करने का निर्देश दिया गया। उन वाहनों के मालिक पर भी कार्रवाई करने को कहा गया। संयुक्त टीम ने अस्पताल के सभी हिस्सों का निरीक्षण किया। इस दौरान मिलने वाली खामियों की पड़ताल की गई। जांच के दौरान अस्पताल की सुरक्षा में लगे कई गार्ड अनुपस्थित पाए गए। वैसे अनुपस्थित गार्ड पर कार्रवाई का आदेश दिया। साथ ही साथ सिक्योरिटी एजेंसी से भी स्पष्टीकरण मांगा गया। अस्पताल में एक बार फिर से साफ सफाई की व्यवस्था खराब दिखाई दी। जिसपर डीपीएम एवं हॉस्पिटल मैनेजर को कड़ी फटकार भी लगाई गई। अधिकारियों के अचानक पहुंचने के बाद बिचौलियों में भी अफरातफरी मच गई और वे भाग खड़े हुए। एसडीएम ने बताया कि जांच से संबंधित रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। अस्पताल की व्यवस्था को दुरूस्त करने की कवायद में कार्रवाई की गई है।
Post a Comment