जमुई में आहर में डूबने से दो सगी बहनों की मौत

👉

जमुई में आहर में डूबने से दो सगी बहनों की मौत


- डुमरकोला गांव की घटना, परिवार में मचा कोहराम


मुख्य प्रतिनिधि विश्वास के नाम


जमुई: जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरकोला गांव में बुधवार की देर शाम आहर में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। मृतकों में बाबूलाल रजक की पुत्री सुगंधा कुमारी (9) तथा रौशानी कुमारी (7) शामिल है। बताया जाता है कि दोनों बहने शौच करने के लिए गई गांव के पूरब आहर के तरफ गई थी। शौच के बाद आहर से पानी लेने के दौरान पैर फिसलने के कारण दोनों आहर में डूब गई और गहरे पानी में चली गई। आहर के समीप रहे कुछ लोगों ने जब तक दोनों को पानी से बाहर निकाला तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद घटना की जानकारी स्वजनों और पुलिस को दी गई। आहर में डूबकर दोनों बच्ची की मौत की खबर सुनकर स्वजन कलेजा पीटते आहर के समीप पहुंचे। दोनों बच्ची का शव देख स्वजन चीत्कार करने लगे। यह देख वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाबूलाल रजक मजदूरी का कार्य करता है। मृतका सुगंधा कक्षा सात तथा रौशनी कक्षा पांच में गांव स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ती थी। इधर, घटना की सूचना पाकर खैरा थाना के एसआइ धर्मेंद्र कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच कागजी प्रक्रिया पूरी कर दोनों बच्ची के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। एसआइ ने बताया कि आहर में डूबने से दोनों बच्ची की मौत हुई है। पुलिस जांच कर रही है। यहां बता दें कि बुधवार की शाम जीत-झिंगोई गांव में नदी में डूबने से 17 वर्षीय किशोर मु. अरशद अंसारी की मौत हो गई थी। खैरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार चक्रवर्ती ने बताया कि सभी कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। दो-तीन दिनों के भीतर आपदा कोष से मृतका सगी बहनों के आश्रितों को मुआवजा मिल जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post