दूसरी पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह

👉

दूसरी पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह

- पैतृक गांव पकरी में किउल नदी किनारे समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

- परिवार सहित इलाके भर के लोगों ने दी श्रद्धांजलि


प्रतिनिधि विश्वास के नाम


जमुई: दिवंगत पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह की दूसरी पुण्यतिथि गुरुवार को मनाई गई। खैरा प्रखंड अंतर्गत पैतृक गांव पकरी में गुरुवार को किउल नदी किनारे उनके समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान परिवार सहित बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़ी। इससे पूर्व सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें गीता, कुरान व बाइविल का पाठ किया गया। श्रद्धांजलि देने वालों में दिवंगत मंत्री के ज्येष्ठ पुत्र पूर्व विधायक अजय प्रताप, अमित सिंह, मंत्री सुमित कुमार सिंह, झाझा विधायक दामोदर रावत, विधायक प्रफुल्ल मांझी, पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव रावत, जेपी सेनानी राजेश सिंह, मु. इरफान, ई. शंभू शरण, जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष जीवन सिंह, पूर्व जिप सदस्य विकास सिंह, पूर्व लोजपा जिलाध्यक्ष रूबेन सिंह, पवन सिंह रावत, प्रो. सुखदेव ठाकुर, पन्ना सिंह, रविंद्र मंडल, ठाकुर नवीन सिंह, बृजनंदन सिंह, मु. गुरफान, मंटू पाठक, मु. असलम, अशोक सिंह, मनोज बाबू, राजू भलोटिया, प्रकाश पंडित, भास्कर सिंह, त्रिवेणी यादव सहित बड़ी संख्या मेंं दिवंगत मंत्री के विचारों के साथी और चाहने वाले शामिल थे।

-----
इनसेट

---
पिता से मिली प्रेरणा और शिक्षा ने मुझे कभी बिखरने नहीं दिया

मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि एक पुत्र के लिए सबसे पीड़ादायी क्षण वह होता है, जब उसे इस कठोर सच्चाई को स्वीकार करना होता है कि अब उनके सिर से पिता का साया सांसारिक रूप में सदा के लिए विलीन हो गया। लेकिन, यह दिन मेरे लिए ताउम्र उन्हें याद कर उनके विचारों से अपने रिश्तों को मजबूती देने का एक औपचारिक माध्यम बन गया है। पिताजी के बिना जिंदगी में एक खालीपन सा है, लेकिन उनका स्नेह, मार्गदर्शन, प्रेरणा और शिक्षा ने मुझे कभी बिखरने नहीं दिया। इसलिए इस विशेष दिन पर हम सभी उन्हें नमन करते हैं और उनकी अमूल्य यादों को संजोते हैं। उनके सपनों को साकार करने के लिए चकाई-सोनो, जमुई ज़िला, अंग क्षेत्र और बिहार के लिए मैं अनवरत प्रयासरत हूं और आगे भी करता रहूंगा। उनका समतावादी, न्यायवादी नजरिया मेरा हमेशा पथ प्रदर्शक रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post