प्यार चढ़ा परवान तो प्रेमी युगल ने मंदिर पहुंचकर रचाई शादी

👉

प्यार चढ़ा परवान तो प्रेमी युगल ने मंदिर पहुंचकर रचाई शादी

बिहार के युवक को फोन पर हुआ झारखंड की लड़की से प्यार

प्रतिनिधि विश्वास के नाम


जमुई:

फोन से हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और एक प्रेमी युगल ने उस प्यार को आगे बढ़ाते हुए चंद्रमंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव- पार्वती मंदिर में शादी रचा ली। दरअसल, चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के रामसिंहडीह पंचायत अंतर्गत बिराजपुर उद्वारी गांव निवासी युवक पप्पू सिंह (22) को 4 साल पूर्व फोन पर झारखंड के गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत तेंदुआकोला गांव निवासी राखी कुमारी (19) से फोन से बातचीत शुरू हुई। दोनो में घंटों बातचीत होती थी। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। जिसके बाद दोनों जीने मरने की कसमें खाने लगे। बुधवार को राखी अपने घर से सीधे चंद्रमंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बासुकीटांड़ पहुंच गई। जहां उसने अपने प्रेमी को बुलाया और शादी करने की इच्छा जाहिर की। प्रेमी भी शादी के लिए तैयार हो गया।जिसके बाद पूरी तैयारी के साथ कर्णगढ़ स्थित शिव-पार्वती मंदिर में दोनों प्रेमी युगल ने पूरे रीति रिवाज के साथ ब्राह्मण की मौजूदगी में शादी रचा ली। इस दौरान युवक के परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। जबकि युवती के परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। प्रेमी युगल ने बताया कि वे दोनों बालिक हैं और आपस में प्रेम करते हैं और आज शादी रचा लिए हैं। शादी के बाद युवती अपने पति के साथ ससुराल बिराजपुर उर्दू बारी गांव चली गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post