पकरीबरावां में डीएम ने किया आकांक्षी जिला के तहत संपूर्णता अभियान का शुभारंभ

👉

पकरीबरावां में डीएम ने किया आकांक्षी जिला के तहत संपूर्णता अभियान का शुभारंभ



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा : 

जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने पकरीबरावां प्रखंड में कृषक महाविद्यालय धेवधा में आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत सम्पूर्णता अभियान   का आगाज किया। नीति आयोग द्वारा चयनित नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड का चयन किया गया है। आकांक्षी ब्लॉक में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि एवं सामाजिक क्षेत्र में सुधार के लिए निर्धारित किये गए छः इंडिकेटर में प्रगति लाने के लिए विशेष गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि अगले तीन महीने में शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त कर लेना है। नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम और आकांक्षी प्रखंड अन्तर्गत 04 जुलाई से 30 सितम्बर 2024 तक सम्पूर्ण अभियान चलेगा। इसके लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित प्लान और रणनीति के अनुरूप 30 सितम्बर 2024 तक हर हाल में शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने का सख्त निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने जिला स्तर पर मासिक बैठक कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिये। सम्पूर्णता अभियान के अन्तर्गत 06 सूचकांक में गर्भवती महिलाओं का एएनसी पंजीकरण बढ़ाना, उच्च रक्तचाप और मधुमेह की जांच को बढ़ाकर शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करना, गर्भवतियों की स्वास्थ्य एवं पोषाहार में सुधार लाते हुए शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करना, किसानों की मिट्टी जांच कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराना, जीविका द्वारा समूह ऋण बढ़ाते हुए ससमय ऋण देना और उसकी वसूली करना आदि के बारे में बृहत रूप से बताया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया। 12 किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया। उन्होंने वहां कुछ किसानों को बीज वितरण भी किए ।

Post a Comment

Previous Post Next Post