बगैर लाइसेंस ताजिया जुलूस निकालने की अनुमति नहीं, डीजे पर भी प्रतिबंध

बगैर लाइसेंस ताजिया जुलूस निकालने की अनुमति नहीं, डीजे पर भी प्रतिबंध



डीएम-एसपी ने मेसकौर थाना परिसर में की शांति समिति की बैठक

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा : 

मुहर्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग दिख रहा है। जिले के सभी थानों में शांति समिति की बैठकें हो रही हैं। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा व एसपी अम्बरीष राहुल लगातार बैठकों में शामिल हो रहे हैं। मेसकौर थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा व एसपी अम्बरीष राहुल समेत अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में हुई बैठक में रजौली, सिरदला, परनाडाबर, सीतामढ़ी व मेसकौर के थानाध्यक्ष समेत ग्रामीण व ताजियादार मौजूद रहे। डीएम ने कहा कि बिना लाइसेंस ताजिया जुलूस पर पाबंदी रहेगी। डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। अश्लील व भड़काऊ गाना बजाने और माहौल बिगाड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

एसपी ने कहा कि अब नया अपराधिक कानून लागू हो गया है। जुलूस की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। माहौल बिगाड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मुहर्रम को लेकर चौकस है। अपर समाहर्ता चन्द्रशेखर आजाद ने पषाढ़ी की चर्चा करते हुए कहा कि हिन्दू-मुस्लिम मिलकर मुहर्रम मनाते हैं। भाईचारे के साथ शांति व सौहार्द पूर्वक पर्व मनाने की लोगों से अपील की। रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार ने कहा कि मुहर्रम में प्रशासन के दिशा-निर्देश को अक्षरश: पालन करें। डीएम व एसपी ने ताजियादारों व ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. नीता अग्रवाल, बीडीओ पंकज कुमार, रजौली अपर थानाध्यक्ष अजय कुमार, सिरदला थानाध्यक्ष संजीत राम, मेसकौर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार, सीतामढ़ी थानाध्यक्ष रश्मि कुमारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी काजल कुमारी समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post