प्रतिनिधि, विश्वास के नाम गोविंदपुर :
गोविंदपुर पावर उपकेंद्र क्षेत्र अन्तर्गत बिजली उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली सप्लाई को लेकर रविवार को एक्सक्यूटिव इंजीनियर मो. याशिर हयात के निर्देश पर जेई भरत कुमार के नेतृत्व में मानव बल के द्वारा हाइड्रा मशीन के माध्यम से मेन लाइन 33 हजार बिजली खंभों से सटे पेड़ की टहनियों की छटाई कराई गई है। जेई भरत शर्मा ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से पर्याप्त मात्रा में बिजली मिल सके, इसके लिए पावर उपकेंद्र क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर से लेकर खैरा तक वैसे 33 हजार के बिजली के खंभों, जिनमें पेड़ टहनियां सट रहे हैं वैसे पेड़ों की टहनियों को छटाई कराई जा रही है। पेड़ छटाई का कार्य दोपहर 12 बजे से प्रारंभ किया गया, जो संध्या 4 बजे तक किया गया और इस बीच बिजली सप्लाई बंद रहने की सूचना व्हाटसप ग्रुप के माध्यम से बिजली उपभोक्ताओं को दे दी गई थी। बिजली के खंभों से पेड़ की टहनियां सट जाने के कारण बिजली बार-बार ट्रिप एवं होल्ड हो जाने की समस्या उत्पन्न हो रही थी। पेड़ छटाई के बाद यह समस्या दूर हो जायेगी और क्षेत्र में उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध रहेगी। इस मौके पर मानव बल तौसीफ आलम, संतोष कुमार, रहवर आलम, संतोष दास समेट कई अन्य उपस्थित थे।
Post a Comment