शिक्षा जागरूकता हेतु निकाली गई प्रभातफेरी

👉

शिक्षा जागरूकता हेतु निकाली गई प्रभातफेरी



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा : 

अकबरपुर प्रखंड स्थित मिठ्ठेपुर गांव में शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रभातफेरी निकाली गई। इस गांव में इससे पूर्व दो बार यह कार्यक्रम किया जा चुका है। वरीय चिकित्सक डॉ. सुनीति कुमार के नेतृत्व में निकाली गई प्रभातफेरी में संयोजक अवधेश कुमार, सह संयोजक डॉ. राजू रंजन कुमार, पवन कुमार, उदय शंकर सिंह, दिलीप पासवान, व्यास यादव, अभिनाश कुमार, गायक नरेश राजवंशी आदि ने भाग लिया। गांव में बच्चों को एकत्रित करने का कार्य व्यास यादव एवम गांव के टिंकू चौहान ने किया। डॉ. सुनीति ने बताया कि मीठेपुर एक छोटा टोला नुमा गांव है, जहां चौहान जाति के लोगों की आबादी है। इस टोले में कोई सरकारी स्कूल नहीं है, बच्चे अगल बगल के गांव के स्कूल में पढ़ने जाते हैं। लोगों में पढ़ाई के प्रति सजगता है, पर सरकारी उदासीनता और आर्थिक तंगी के चलते अच्छी एवं स्तरीय शिक्षा की कमी है। 

----------

Post a Comment

Previous Post Next Post