ठनका की चपेट में महिला समेत दो मरे, दो झुलसे

👉

ठनका की चपेट में महिला समेत दो मरे, दो झुलसे



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा : 

नवादा जिले के पकरीबरावां और रोह थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग झुलस गए। पहली घटना रोह प्रखंड के महाकार गांव की है। जहां खेत में काम करने के क्रम में सुदामा यादव की 48 वर्षीय पत्नी लीला देवी की मौत हुई है। मृतक के बेटा सुभाष कुमार ने बताया कि उसकी मां खेत में मूंग तोड़ रही थी। तभी तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से मां की मौत हो गई। एक घंटा बाद जब हम लोगों ने खेत में गिरा हुआ देखा तो उठाकर अस्पताल में लाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया है। इधर थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि मृतक महिला की आकाश से बिजली गिरने से मौत हुई है। खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान यह घटना घटी है। जहां मृतक की शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। 

दूसरी घटना, पकरीबरावां प्रखंड के प्रखंड के बरेवा बीघा गांव की है। मृतक की पहचान स्व. भगवती यादव के 48 वर्षीय पुत्र राजेश यादव के रूप में की गई है। राजेश अपने घर से जानवर लेकर जा रहे थे। तभी तेज बारिश आ गई और फिर वह जानवर को छोड़कर एक पेड़ के नीचे जाकर बैठ गए थे। वह बारिश रुकने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरी। जिसके बाद घटनास्थल पर राजेश यादव की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की जब नजर राजेश यादव पर पड़ी तो सभी लोगों ने मिलकर तुरंत उन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मौत की खबर मिलते ही मृतक की पत्नी व परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी अजय कुमार ने सदर अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। 

--------

Post a Comment

Previous Post Next Post