प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में हरिश्चंद्र स्टेडियम के खेल भवन में प्रथम जिला स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जीवनदीप पब्लिक स्कूल के निदेशक एकलव्य भगत एवं जिला एथलेटिक संघ के सचिव विक्रम कुमार ने संयुक्त रूप से किया। संचालन एसोसिएशन के सचिव दिलीप कुमार ने किया।
प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बालिका वर्ग में जयश्री पटेल, तरुणी गुप्ता, पीहू राय, रौशन यादव, खुशी कुमारी, संजना कुमारी, सानू प्रिया, मीस्टी यदुवंशी, अंकित कुमारी, खुशी कुमारी सिंह, पीहू, प्रीतम, मुस्कान कुमारी, सृष्टि, तरुणी गुप्ता और बालक वर्ग में रोहित कुमार, आशीष कुमार, आकाशदीप, आशुतोष कुमार ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं बालिका वर्ग में रानी राय, सानू कुमारी और बालक वर्ग में गौरव कुमार, प्रियांशु कुमार, सुमन कुमार, अर्जुन पांडे ने रजत पदक पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता के समापन सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में आरपीएस विद्यालय नवादा के निदेशक रामप्रवेश यादव ने सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल, शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में अंजनी कुमार, अजीत कुमार, विक्की कुमार थे। आयोजन में शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार वर्मा, पूजा कुमारी, ममता कुमारी, कौशल कुमार, अविनाश कुमार, कृष्ण यादव, देवाशीष, रविंद्र कुमार आदि ने सहयोग प्रदान किया।
Post a Comment