प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
हिसुआ विधायक नीतू सिंह, नवादा विधायक विभा देवी व जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी ने पुलिस लाईन में नवनिर्मित पालनाघर का उद्घाटन किया। महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार, पटना के द्वारा मुख्यमंत्री नारीशक्ति योजना अंतर्गत पालनाघर का संचालन किया जा रहा है। पालनाघर में कामकाजी महिलाओं के बच्चों को रखा जाएगा। इसका उद्देश्य है कि महिलाओं के काम पर चले जाने की अवधि में बच्चों को सही पोषण दिया जा सके। पालनाघर हेतु दो कर्मीयों यथा-क्रेच वर्कर एवं सहायक क्रेच वर्कर का चयन किया गया है। जो कार्यअवधि समय-10.00 से 5.00 बजे तक कामकाजी महिलाओं के बच्चों को देखभाल करेंगे।
Post a Comment