प्रतिनिधि, विश्वास के नाम कौआकोल :
अपने जीवन काल में निःस्वार्थ भाव से सैकड़ों बरगद, पीपल, नीम सहित अन्य छायेदार पौधा लगाने वाले प्रखण्ड के दरावां पंचायत के बाजितपुर गांव निवासी व किसान रंजीत महतो उर्फ राजो महतो को सोमवार को नवादा में सम्मानित किया गया। वन महोत्सव पर नवादा में आयोजित एक कार्यक्रम में नवादा जिला के प्रभारी मंत्री व बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में मोमेंटो एवं अन्य उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया तथा उनके इस हौसले को सलाम किया। बता दें कि राजो महतो कौआकोल प्रखण्ड में पर्यावरण प्रहरी के नाम से प्रसिद्ध हैं। उन्होंने अपने निजी खर्च पर निजी जमीन एवं बंजर जमीन पर सैकड़ों पौधा रोपण कर एवं उनकी देखभाल कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। राजो महतो को मंत्री के हाथों सम्मान मिलने पर प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष रामाश्रय सिंह,स्थानीय दरावां पंचायत के मुखिया हीरालाल शर्मा,सरपंच अर्जुन साव,पैक्स अध्यक्ष रजनीश कुमार,प्रखण्ड प्रमुख संजय यादव,पूर्व जिला पार्षद नारायण स्वामी मोहन,उप प्रमुख नवीन यादव आदि ने बधाई दिया है।
Post a Comment