राजकीय अम्बेडकर आवासीय बालिका विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित
मंत्री समेत अन्य अधिकारियों ने लगाए पौधे, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
नवादा जिले में नौ लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। ये पौधे मनरेगा, जीविका दीदी, किसानों, कृषि वानिकी योजना व वन विभाग द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर लगाये जाएंगे। उक्त बातें राज्य के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री सह नवादा जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहीं। वे 75 वें वन महोत्सव के उद्घाटन समारोह के मौके पर राजकीय अम्बेडकर आवासीय बालिका प्लस टू विद्यालय, नवादा में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पौधारोपण से जिला हरा-भरा होगा। जिले का हरित आवरण बढ़ाया जाएगा। पहाड़ों पर सीड बॉल योजना से पौधरोपण किया जाएगा। खासकर इसे दक्षिण बिहार में तेजी से लागू किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि आज हमारे देश समेत पूरी दुनियां जलसंकट से जूझ रही है। इस संकट को दूर करने में सभी लोगों को आगे आना होगा। यह जलवायु परिवर्तन का मौसम है। ऐसे में सभी लोग देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर एक पौधा मां के नाम पर जरूर लगायें। मंत्री ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना में आज ही वन महोत्सव की शुरूआत की गयी है। उन्होंने सभी लोगों से पौधरोपण अभियान में एकजुट होकर भाग लेने की अपील की। मौके पर नवादा की विधायक विभा देवी, रजौली विधायक प्रकाशवीर, हिसुआ विधायक नीतू कुमारी, एमएलसी अशोक यादव के अलावा नवादा के डीएम आशुतोष कुमार वर्मा, एसपी अम्बरीष राहुल, डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा व डीएफओ संजीव रंजन समेत अन्य जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन व वन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
पर्यावरण की रक्षा को आगे आएं लोग
मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर नवादा जिले में वन महोत्सव की शुरूआत की। डीएम, एसपी व डीडीसी ने भी इस मौके पर विद्यालय में पौधे लगाये। इस दौरान मंत्री समेत विधायक व तमाम पदाधिकारियों ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम लिखे कट आउट पर बनाये गये सेल्फी प्वाइंट पर मंत्री समेत विधायक, डीएम आदि जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने पौधा लेकर एक तस्वीर खिंचवाई। समारोह के दौरान मंत्री, विधायक व तमाम पदाधिकारियों ने स्कूली बच्चों व वहां मौजूद अभिभावकों से एक पौधा घर व आसपास कहीं भी अवश्य लगाने की अपील की। ताकि अपने घर, परिवार,समाज व देश दुनियां पर आये जल व पर्यावरण संकट से निजात मिल सके।
मंत्री ने चार लोगों को सम्मानित किया
मंत्री ने इस मौके पर जिले के चयनित चार किसानों को पौधरोपण के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें रंजीत महतो, मिथिलेश कुमार, संजय कुमार व चंदन कुमार शामिल हैं।
जीविका की दीदी ने भी किया वृक्षारोपण
जीविका के डीपीएम के देखरेख में जीविका की दीदी के द्वारा भी वृक्षारोपण की गई है। जहां वृक्षारोपण के दौरान वीडियो ने या संकल्प लिया है कि हम लोग हर शुभ काम में लोगों को एक पौधा लगाने की अपील करेंगे।
Post a Comment