हैंडबॉल चैंपियनशिप में जॉर्डन खेलने जाएगा नवादा का तौसीफ

👉

हैंडबॉल चैंपियनशिप में जॉर्डन खेलने जाएगा नवादा का तौसीफ



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा : 

नवादा का बेटा एक बार फिर से खेल के क्षेत्र में तहलका मचाने के लिए भारतीय टीम में शामिल होकर विदेश खेलने जा रहा है। नवादा के मो. तौसीफ रसूल पिता स्व. मो. शमीम अहमद माता सुल्तान खातून का पुत्र जो बड़ी दरगाह नवादा शेख टोली का रहने वाला है, वह पहली बार भारतीय हैंडबॉल टीम में शामिल होकर अम्मान जॉर्डन खेलने जाएगा। 14 से 26 जुलाई तक अम्मान जॉर्डन में आयोजित 18 वी जूनियर एशियन पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप में नवादा जिले के खिलाड़ी तौसीफ रसूल का चयन भारतीय टीम में किया गया है बिहार का एकमात्र खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल हुआ है। इन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी चुना। राष्ट्रीय कोच व रेफरी संतोष कुमार वर्मा बताते हैं कि नवादा के हरिशचंद्र स्टेडियम में लगातार 3 वर्षों तक प्रेक्टिस किया। इसके बाद बिहार सरकार द्वारा पटना में चलाए जा रहे एकलव्य ट्रेनिंग सेंटर में इसका चयन किया गया और लगातार खेल जारी रखा। इसके बाद पिछले वर्ष 2023 में इसका चयन भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे खेल की सबसे बड़ी सरकारी संस्था भारतीय खेल प्राधिकरण सेंटर में किया गया। जहां उन्हें रहने खाने पढ़ने एवं कोच की सुविधा बिल्कुल मुफ्त मिल रही है। इसी दौरान इनका चयन इंडियन टीम में किया गया। तौसीफ रसूल बताते हैं कि पिता के नहीं रहने के बाद भी मेरे इस मुकाम पर पहुंचने का योगदान मेरे बहनोई साबिर हुसैन एवं बड़े भाई फैज रसूल उर्फ विक्की का है।

Post a Comment

Previous Post Next Post