वाहन जांच के दौरान खीरा लोड बोलेरो पिकअप पर लदे 40 पेटी विदेशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

👉

वाहन जांच के दौरान खीरा लोड बोलेरो पिकअप पर लदे 40 पेटी विदेशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार


बोलेरो जप्त, धंधेबाज को भेजा गया जेल 


 प्रतिनिधि, विश्वास के नाम,


रजौली


रविवार की रात चितरकोली चेकपोस्ट स्थित समेकित जांच चौकी पर वाहन जांच के दौरान हैंड स्कैनर से एस आई पिंटू कुमार ने महिंद्रा बोलेरो पिकअप पर लदे 40 पेटी विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही बोलेरो को जप्त कर लिया गया। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान सारण (छपरा) जिले के इसुवापुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव निवासी निवास प्रसाद के बेटे टिंकू प्रसाद के रूप में की गई है। गिरफ्तार धंधेबाज पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।

उत्पाद विभाग के एस आई पिंटू कुमार ने बताया की उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र के निर्देश पर प्रत्येक दिन समेकित जांच चौकी पर झारखंड की ओर से आने वाले छोटे-बड़े वाहनों की वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। रविवार की रात वाहन जांच के दौरान महिंद्रा बोलेरो पिकअप पर खीरा लोड था। जांच के लिए बोलरो को रोका गया। जांच के क्रम में बोलेरो पर लदे इंपीरियल ब्लू रिजर्व ग्रेन व्हिस्की ब्रांड का 375 एम एल का 40 पेटी जो प्रत्येक पेटी में 24 बोतल था। इस प्रकार कुल 960 लीटर विदेशी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया। साथ ही महिंद्रा बोलेरो पिकअप को भी जप्त किया गया। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान सारण (छपरा) जिले के इसुवापुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव निवासी निवास प्रसाद के बेटे टिंकू प्रसाद के रूप में की गई है। गिरफ्तार धंधेबाज पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया। 

मौके पर सहायक अवर निरीक्षक अरविंद कुमार, होमगार्ड राहुल कुमार, भगवान दास रजक एवं सशस्त्र बल उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post