बाल-बाल बचे ट्रक व बस के चालक और उपचालक
रजौली। प्रतिनिधि, विश्वास के नाम
सोमवार की मध्य रात्रि रजौली अनुमंडल कार्यालय के पास बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
आमने-सामने हुई इस भिड़ंत में बस और ट्रक के चालक और उपचालक बाल-बाल बच गए। दुर्घटना के बाद सूचना मिलने पर मध्य रात्रि को डायल 112 की टीम और हाईवे पेट्रोलिंग की गाड़ी दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मध्य रात्रि को हुई इस टक्कर में जे डी जी ट्रेवल्स नामक बस मुजफ्फरपुर से झारखंड के टाटा की ओर जा रही थी। वहीं ट्रक झारखंड के कोडरमा जिले से रजौली की ओर आ रही थी। इसी के क्रम में रजौली से झारखंड के टाटा की ओर गलत दिशा से जा रहे जे डी जी नामक बस ट्रक से अनियंत्रित होकर टकरा गई। हालांकि आमने-सामने की हुई टक्कर में बस और ट्रक के चालक और उपचालक बाल-बाल बच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस और ट्रक की हुई इस भिड़ंत में बस के चालक को हल्की-फुल्की चोटे आई है। दुर्घटना के बाद मौके पर डायल 112 की टीम और हाईवे पेट्रोलिंग की गाड़ी दुर्घटना स्थल पर पहुंची गई थी।
Post a Comment