यज्ञ समापन मौके पर सम्मान समारोह एवं भंडारे का आयोजन

👉

यज्ञ समापन मौके पर सम्मान समारोह एवं भंडारे का आयोजन



 

प्रतिनिधि विश्वास के नाम वजीरगंज: प्रखंड के   बैजनाथपुर गांव  में सोमवार की रात्रि शिव परिवार प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा सह रूद्र महायज्ञ के समापन मौके पर सम्मान समारोह एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इस दरम्यान यज्ञ समिति सदस्यों तथा संगीत मंडली तथा यज्ञ में सहायता करने वालों को सम्मानित किया गया। श्रद्धालुओं ने वृंदावन सुदामा कुटीर के कथावाचक सौमित्रदास महाराज से आशीर्वाद लेकर उन्हें बैजनाथपुर आकर यज्ञ सफल करने के लिए धन्यवाद दिया। कथावाचक महाराज जी ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में यज्ञ और उससे प्राप्त फल का लाभ उनके वंशज को तो मिलता ही है समाज और देश के लिए भी हितकर होता है। अतिथि जिप सदस्या डॉ0 पिंकी कुमारी ने कहा कि यज्ञ के दरम्यान मंत्रोच्चारण के श्रवण से ही उसकी फल की प्राप्ति हो जाती है, अगर आप इसमें शामिल हुए तो आपके लिए अहोभाग्य है।  मौके पर यज्ञ के संचालन में सहयोग कर रहे ग्रामीण पंकज कुमार, संजय कुमार सिंह, प्रशांत कुमार भारती, अनिल सिंह, नरेश सिंह एवं अन्य ने कहा कि शिव परिवार प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ मैं पूरे ग्रामीणों ने सहयोग तो किया ही है जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारीयों ने भी अहम भूमिका निभाई है, जिसके लिए उन्हें धन्यवाद करता हूं।

Post a Comment

Previous Post Next Post