फार्मासिस्ट ही करेंगे दवा की बिक्री

👉

फार्मासिस्ट ही करेंगे दवा की बिक्री



नवादा जिला दवा विक्रेता संघ की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित 

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

जिला दवा विक्रेता संघ की कार्यकारिणी की बैठक एवं औषधि विभाग द्वारा केमिस्टों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम जिला संगठन के संघ भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संघ के अध्यक्ष बृजेश राय ने किया। इस अवसर पर सहायक औषधि नियंत्रक कमला कुमारी एवं औषधि निरीक्षक योगेंद्र कुमार ने विभाग के नियम एवं कानून के बारे में जानकारी दी। सभी केमिस्ट को बताया गया कि अपने प्रतिष्ठान में बिल पर दवा खरीदिए और बिल पर दवा की बिक्री कीजिए। खुदरा दवा दुकान में फार्मासिस्ट रहना जरूरी है और दवा की बिक्री फार्मासिस्ट ही करेगा। अपने प्रतिष्ठान में क्रय रजिस्टर और विक्रय रजिस्टर रखिए। एचवन रजिस्टर भी रखें। नकली दवा से सावधान रहिए क्योंकि आजकल बाजार में बहुत सी नकली दवा की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। किसी भी तरह की नशीली दवाई की बिक्री करता पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। मौके पर जिला संगठन के सचिव अनिल कुमार, मुख्य चुनाव पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह, संयुक्त सचिव अशोक कुमार उर्फ जीतू, संगठन सचिव मंटू कुमार, मगध जोन के सदस्य नवीन सिंह, रजौली के अध्यक्ष एवं सचिव, उपाध्यक्ष, गोविंदपुर अध्यक्ष, रोह अध्यक्ष, नरहट अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष, वारिसलीगंज सचिव एवं कोषाध्यक्ष, हिसुआ अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के सदस्य, नारदीगंज अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष, अकबरपुर अध्यक्ष एवं सचिव, मेसकौर प्रखंड के अध्यक्ष एवं सचिव एवं अन्य सभी केमिस्ट इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post